सासाराम/करगहर: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही योजनाओं की जांच के लिए केंद्र से आयी एक सदस्यीय टीम ने मंगलवार को करगहर, सासाराम, चेनारी व शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के हाईस्कूलों (उच्च विद्यालय) का दौरा किया.
केंद्र से आये सफी अहमद खां ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय करगहर, उच्च विद्यालय करगहर, उच्च विद्यालय खड़ारी, राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय चेनारी तथा उच्च विद्यालय चौखंडा चितौली की जांच की. इस दौरान उन्होंने रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय चेनारी व उच्च विद्यालय चौखंड चितौली में कुव्यवस्था मिली. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला इकाई के एआरपी हर्ष विजय वर्धन ने बताया कि उच्च विद्यालय चौखंडा चितौली में क्लर्क के नहीं रहने के कारण प्रधानाध्यापक एक भी फाइल उपलब्ध नहीं करा सके. शिक्षक कृष्णा राम स्कूल से अनुपस्थित मिले.
उधर, रामदुलारी गंगा उच्च विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार यादव छह, 20, 22, 24 व 29 दिसंबर को बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित मिले. इसे गंभीरता से लेते हुए गायब मिले सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. एआरपी के मुताबिक, सोमवार को भी टीम ने उच्च विद्यालय मोहनिया, उच्च विद्यालय रेड़िया, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व दुर्गा उच्च विद्यालय चेनारी का निरीक्षण किया गया था. सूत्रो की मानें, तो एक सदस्यीय केंद्रीय टीम अगले दो-तीन दिनों तक जिले के अन्य हाइस्कूलों का निरीक्षण करेगी.