11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र व अभिभावकों ने किया एनएच जाम

लखीसराय: पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि से वंचित छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने मंगलवार को लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 को रामपुर गांव के समीप लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. इस दरम्यान आक्रोशित छात्रों एवं अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. विद्यालय में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना मिलने पर पदाधिकारियों ने रामपुर पहुंच कर मामले […]

लखीसराय: पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि से वंचित छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने मंगलवार को लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 को रामपुर गांव के समीप लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. इस दरम्यान आक्रोशित छात्रों एवं अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. विद्यालय में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना मिलने पर पदाधिकारियों ने रामपुर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. हंगामा कर रहे छात्रों व उनके अभिभावकों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

जानकारी के मुताबिक सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के रामपुर सीआरसी अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में मंगलवार को कन्या मध्य विद्यालय सूर्यगढ़ा सीआरसी के समन्वयक सजन कुमार की देखरेख में छात्रवृति एवं पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा था. इस बीच विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले पोशाक एवं छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों व उसके अभिभावकों ने विद्यालय के समीप हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित छात्रों एवं अभिभावकों ने पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् 2 बजे तक एनएच को जाम रखा. छात्र संतोष, नीरज, शिवम, पल्लवी, सुमन भारती, प्रकृति, रजनीश, शिव कुमार व अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा है. उन्हें साजिश के तहत राशि से वंचित रखा जा रहा है. इस बीच छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा एनएच 80 पर हंगामा किया जाता रहा. टायर वगैरह जला कर आवागमन पूरी तरह ठप रखा.

विद्यालय प्रधान रुक्मिणी सिन्हा ने आरोप लगाया कि विद्यालय शिक्षा समिति के निवर्तमान सचिव के पति विजय सिंह द्वारा साजिश के तहत विद्यालय में हंगामा कराया गया. इधर कुछ ग्रामीणों का कहना था कि सचिव ने विद्यालय प्रधान के लूट खसोट का विरोध किया, तो उन्हें साजिश के तहत हटा दिया गया. तभी से विद्यालय में रस्साकशी चल रही है. इधर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमरंजन, सूर्यगढ़ा बीडीओ राजदेव प्रसाद रजक, सीओ सुभाष प्रसाद, सीओ लखीसराय निरंजन कुमार, सूर्यगढ़ा बीइओ कमलेश आदि द्वारा समझाने बुझाने एवं बच्चों की उपस्थिति की सूची की जांच कर सही लाभुकों को पोशाक व छात्रवृत्ति राशि देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका.

कहती हैं प्रधानाध्यापिका

विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रुक्मिणी सिन्हा ने कहा कि राजनीति के तहत ग्रामीण विजय सिंह द्वारा ग्रामीणों को भड़का कर हंगामा कराया गया. विद्यालय में नामांकित 580 छात्रों में से 343 छात्रों को पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि दी गयी है.

कहते हैं बीइओ

बीइओ कमलेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में विद्यालय में 75 प्रतिशत या अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि दी जा रही है.

कहते हैं डीपीओ

डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमरंजन ने बताया कि हंगामा कर रहे बच्चों एवं अभिभावकों का कहना था कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के बावजूद उन्हें पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि से वंचित रखा गया है. ऐसे बच्चों की सूची मांगी गयी है. ताकि जांच के बाद उन्हें लाभ दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें