11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों के वर्गीकरण पर नहीं बनी सहमति

जमालपुर: नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान ने की. कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी तथा उप मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी बैठक में मौजूद थी. आरंभ में पार्षदों द्वारा गत बैठक की संपुष्टि की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया […]

जमालपुर: नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ दौलत पासवान ने की. कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी तथा उप मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी बैठक में मौजूद थी.

आरंभ में पार्षदों द्वारा गत बैठक की संपुष्टि की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जमालपुर की सड़कों के वर्गीकरण के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित सदस्य इंस्पेक्टर पन्ना कुमार, नगर अभियंता अवधेश प्रसाद शर्मा तथा वार्ड पार्षद कैलाश कुमार, मनोज कुमार पासवान तथा सनम कुमार शामिल थे. उनके द्वारा प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क तथा अन्य सड़कों के बारे में बताते ही पार्षदों ने आपत्ति प्रकट करना शुरू कर दिया.

अंत में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा. अन्यान्य विषय पर चर्चा के दौरान बताया गया कि प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा शहर के बूचरखाना स्थित स्थान पर भवन निर्माण किया जाना है जिस पर इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर पार्षद शैलेंद्र कुमार, रामबृक्ष, रोहित सिन्हा, रिंकु कुमार, सनम कुमार, जुम्मन, कैलाश, आशा देवी, राधा देवी, प्रमोद मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें