हेडन : अपने दो साल के छोटे से बच्चे के साथ खरीदारी करने गयी मां यह नहीं जानती थी कि आज उसके जीवन का अंतिम दिन है और उसके ही छोटे बच्चे के हाथों उसकी मौत होगी. इहादो में वालमार्ट के शॉपिंग कार्ट में एक ऐसी ही घटना घटी. एक मां अपने दो साल के छोटे बच्चे के साथ शॉपिंग कर रही थी.
शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टोकरे में उसने अपने दो साल के बच्चे को बैठा रखा था. बच्चे के हाथों में मां का पर्स था, जिसमें एक लोडेड छोटा पिस्टल भी था. इस दौरान बच्चे के हाथ उसकी मां की पिस्टल लग गयी और वह अनजाने में गोली चला बैठा. वह गोली सीधे बच्चे से एक हाथ की दूरी पर खड़ी उसकी मां को लगी और उसकी मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सब इतनी जल्दी और अप्रत्याशित हुआ कि किसी के कुछ भी समझ में नहीं आया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार महिला के पास पिस्टल रखने का लाइसेंस था या नहीं इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि महिला के बैग में रखे पिस्टल से उसके छोटे बेटे द्वारा गोली चली और महिला की मौत हो गयी.
यह एक हादसा है. यह पूछे जाने पर कि क्या वालमार्ट जैसी जगहों पर लोडेड गन ले जाने की जरुरत होती है. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका में यह आम बात है कि कोई अपने साथ छोटे लाइसेंसी हथियार राता है और उसे कहीं भी लेकर घूमता है. उन्होंने कहा कि अब बात यह है कि महिला के पास पिस्टल का लाइसेंस था या नहीं.
सीसीटीवी फूटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भी इस घटना को हादसा कहा जा रहा है. सीसीटीवी फूटेज से पता चला कि यह घटना ठीक मंगलवार को सुबह 10:20 बजे हुई है.