9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमाबंदी पंजी व सर्वे खतियान भी होगा ऑनलाइन

भागलपुर: वर्तमान में चल रहे भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण के साथ ही अब जमाबंदी पंजी व सर्वे खतियान को भी ऑनलाइन किया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने सभी जिला समाहर्ता (डीएम) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया है कि जिला के अंचल कार्यालयों व राजस्व हलका कार्यालयों में […]

भागलपुर: वर्तमान में चल रहे भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण के साथ ही अब जमाबंदी पंजी व सर्वे खतियान को भी ऑनलाइन किया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने सभी जिला समाहर्ता (डीएम) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया है कि जिला के अंचल कार्यालयों व राजस्व हलका कार्यालयों में उपलब्ध सभी जमाबंदी पंजी व सर्वे खतियान की स्कैनिंग करायी जायेगी.

प्रधान सचिव ने इस कार्य को चालू वित्तीय वर्ष में ही पूरा कराने का भी निर्देश दिया है. फिलहाल सभी जिलों में भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रगति पर है. इसका मुख्य उद्देश्य रैयतवार अद्यतन अभिलेख का संधारण एवं उसे कंप्यूटरीकृत किया जाना है. इसके लिए सर्वे खतियान एवं जमाबंदी पंजी-2 ही आधार अभिलेख है.

इसी प्रकार दाखिल-खारिज की प्रक्रिया के नियमानुसार क्रियान्वयन के लिए भी जमाबंदी पंजी-2 एवं सर्वे खतियान का उपलब्ध होना आवश्यक है. दोनों अभिलेख की उपलब्धता पर ही नयी जमाबंदी खोलने या जमाबंदी रद्दीकरण किया जा सकता है. इस कारण इसका लगातार उपयोग होता रहता है. अंचल कार्यालयों द्वारा संधारित जमाबंदी पंजी एवं सर्वे खतियान लगातार उपयोग में लाये जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. यही नहीं कई जगहों पर इसके अधिकांश पóो नष्ट होने के कगार पर हैं. इसी के चलते प्रधान सचिव ने सभी जमाबंदी पंजी एवं सर्वे खतियान को सुरक्षित रखने पर बल देते हुए इसकी स्कैनिंग करा कर कंप्यूटरीकृत करने का निर्देश दिया है. कंप्यूटरीकृत होने के बाद इसे अन्य भू-अभिलेखों के साथ ऑनलाइन भी कर दिया जायेगा.

बोले अधिकारी

सभी अंचल से जमाबंदी पंजी व खतियान के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है. कहां कितनी पंजी है और उसके कितने पन्‍ने हैं, इसकी रिपोर्ट ली जा रही है. अधिकांश अंचलों से यह प्राप्त भी हो गया है. रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर जल्द निविदा निकाली जायेगी और फिर स्कैनिंग व पंजी के बाइंडिंग का काम शुरू किया जायेगा.

हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता

स्कैनिंग के लिए होगी निविदा

प्रधान सचिव ने जमाबंदी पंजी व सर्वे खतियान की स्कैनिंग के लिए निविदा आमंत्रित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया है. इसके लिए एजेंसी एवं दर का निर्धारण करते हुए विभाग को इसकी सूचना देने व राशि की डिमांड करने को कहा है. निविदा के आधार पर एजेंसी का चयन करते समय रेट के साथ ही कागज की गुणवत्ता एवं उसके आकार के संबंध में भी निर्णय जिला पदाधिकारी ही लेंगे.

चार प्रति होगी तैयार

जमाबंदी पंजी व सर्वे खतियान की स्कैनिंग करा कर उसी चार-चार प्रतियां हार्ड कॉपी के रूप में भी तैयार की जायेगी. एक प्रति अंचल कार्यालय, एक प्रति अनुमंडल कार्यालय एवं दो प्रति जिला कार्यालय में सुरक्षित रखी जायेगी. जिला कार्यालय में रहने वाली दो प्रतियों में एक जिला अभिलेखागार में रखी जायेगी. भविष्य में किसी रैयत की जमाबंदी में छेड़-छाड़ की सूचना पर मूल जमाबंदी पंजी एवं खतियान से उसकी जांच करायी जा सकेगी. इससे दोषी कर्मियों को चिह्न्ति करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें