15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें संन्यास पर DHONI के चाहनेवालों ने क्या कहा

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. बीसीसीआई के अनुसार उनका टेस्ट से संन्यास तत्काल प्रभाव से लागू होगा. धौनी के चाहनेवालों की प्रतिक्रिया… महि का निर्णय बहादुरी भरा है : मिहिर महि का निर्णय बिल्कुल सही है. यह कहना है धौनी के साथ कई रणजी […]

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. बीसीसीआई के अनुसार उनका टेस्ट से संन्यास तत्काल प्रभाव से लागू होगा. धौनी के चाहनेवालों की प्रतिक्रिया…

महि का निर्णय बहादुरी भरा है : मिहिर

महि का निर्णय बिल्कुल सही है. यह कहना है धौनी के साथ कई रणजी मैच खेलने वाले मिहिर दिवाकर का. अंडर -19 इंडिया, बिहार व झारखंड के लिए खेल चुके मिहिर दिवाकर ने कहा कि टीम टेस्ट मैचों में पिछले कई वर्षो से विदेशी धरती पर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में खुद धौनी को तीनों प्रारूप में अपने आपको फिट रखना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में वनडे व टी-20 के लिए टेस्ट से संन्यास लेना जरूरी था. यह बहादुरी भरा फैसला है. वह कई दिनों से इस बारे में सोच भी रहा था.

एक अच्छा निर्णय : अविनाश कुमार

बिहार (झारखंड) के लिए रणजी में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले अविनाश कुमार ने कहा कि धोनी का यह एक अच्छा निर्णय है. उसे अब वनडे व टी-20 में फोकस करना चाहिए. उसकी उपलब्धि काबिले तारीफ है. महि को अब अपने राज्य में क्रिकेट के विकास के कुछ करना चाहिए. मेरी जब भी उससे मुलाकात होगी, इस पर चर्चा जरूर करूंगा.

फैसले याद किये जायेंगे : मनोज कुमार

जेएससीए के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि धौनी का यह निर्णय चौंकानेवाला जरूर है, लेकिन इसकी संभावना थी. टेस्ट क्रिकेट में धौनी की गैर मौजूदगी जरूर खलेगी, लेकिन उसके कई निर्णय याद रखे जायेंगे, जैसे 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में जोगिंदर सिंह से अंतिम ओवर फेंकवाना. 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में विजयी छक्का लगाना और बैटिंग क्रम में खुद को युवराज के ऊपर लाना. ऐसे कई चौंकानेवाले फैसले धौनी ने लिये. ये फैसले याद रखे जायेंगे. धौनी विश्व के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

क्रिकेट को नयी पहचान दिलायी : बॉबी

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव राजेश वर्मा ने कहा धौनी ने झारखंड क्रिकेट को एक पहचान दिलायी. उन्हों यह मिथ्या को भी तोड़ा की कोई क्रिकेटर केवल बड़े शहरों से निकलते हैं. धौनी का टेस्ट क्रिकेट से चले जाना हमारे लिए दु: खद है. धौनी की कमी हमेश खलेगी. खासकर के उनका विकट परिस्थिति में बड़ा फैसला लेना.

शानदार खिलाड़ी की विदाई : डॉ दिनेश

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि यह एक महानायक की विदाई है. धौनी जैसे खिलाड़ी बड़े अंतराल के बाद पैदा होते हैं. उनकी कमी हमेशा खलेगी.

फैसला बिल्कुल सही : राजीव नायर

झारखंड टीम को कई शानदार बल्लेबाज देने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ी राजीव नायर ने धौनी के फैसले का स्वागत किया . उन्होंने कहा कि यह धौनी का फैसला बिल्कुल सही है. धौनी यह जानते हैं कि क्रिकेट में कौन सा फैसला उनके लिए सही होगा.

संन्यास से मैं चकित हूं : बीएन सिंह

झारखंड राज्य क्रिकट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि धौनी एक शानदार बल्लेबाज, कप्तान और मैन विनर थे. उनका इस तरह से संन्यास लेना थोड़ा सोचने का विषय है. लेकिन धौनी यह जानते हैं कि कौन सा फैसला सही है.

ऐसा मैच विनर नहीं मिलेगा : मनोज यादव

पूर्व रणजी खिलाड़ी ने कहा कि धौनी जैसा मैच विनर शायद ही देखने को मिले. वह हर मायने में एक शानदार बल्लेबाज, विकेट कीपर और एक सफल कप्तान थे. जब संन्यास भी लिया तो वह अपने शिखर पर थे. ऐसे में भारत को नये सिरे से सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें