संवाददाता,जमशेदपुर वर्ष 2015 में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से टाइट कर दिया जायेगा.कोट भवन के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य पूरा कर दिया जायेगा. इसके लिए लगभग पूरा कार्य हो चुका है. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू होगा. कुछ कार्य को शुरू भी कर दिया गया है. इसके अलावे कोर्ट कैंपस के मेन गेट पर भी कैमरा लगाया जायेगा. ताकि कोर्ट के आस पास की गतिविधियों पर भी नजर रखा जा सके.डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन को कोर्ट परिसर में एक स्थायी पुलिस चौकी बनाने के लिए भी आवेदन दिया गया था. जिसे उम्मीदन नये वर्ष में बना दी जायेगी. कोर्ट परिसर के कॉलोनी का होगा उद्धघाटन डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि नये वर्ष में कोर्ट के पदाधिकारियों के लिए बने आवास का भी उदघाटन संभवत कर दी जायेगी. कोर्ट परिसर में बने आवास का निमार्ण पूरी तरह से हो चुकी है. लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण इसका उद्धघाटन नहीं किया गया है. जुस्को की ओर से सारी बाते लगभग हो चुकी है. वर्ष 2015 में न्यायिक पदाधिकारियों के आवास का उदघाटन किया जायेगा. ताकि लगभग सभी न्यायिक पदाधिकारी एक कॉलोनी में एक साथ सोसाइटी के तर्ज पर रहेंगे.एसबीआइ और बैंक ऑफ इंडिया की खुलेगी शाखाकोर्ट परिसर में नये वर्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया के दो नई शाखा खोली जायेगी. शाखा खोलने के लिए कोर्ट की ओर से पूरी प्रक्रिया हो चुकी है. नये वर्ष में दोनों बैंक के शाखा को खोला जायेगा.ताकि कोर्ट में काम कर रहे कर्मचारी,पदाधिकारी,अधिवक्ता और कोर्ट में आने जाने वाले लोगों को लोगों को बैंक के काम के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पडे.
Advertisement
नये वर्ष 2015 में उम्मीद : कोर्ट भवन के चारों ओर लगेगी सीसीटीवी कैमरा,बनेगा स्थायी पुलिस चौकी
संवाददाता,जमशेदपुर वर्ष 2015 में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से टाइट कर दिया जायेगा.कोट भवन के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य पूरा कर दिया जायेगा. इसके लिए लगभग पूरा कार्य हो चुका है. सुरक्षा की पूरी व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू होगा. कुछ कार्य को शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement