नयी दिल्ली: उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी का आज मिजोरम तबादला कर दिया गया. उन्होंने खुद को उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाने की नरेंद्र मोदी सरकार की कथित कोशिशों को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी.
Advertisement
उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाए गए अजीज कुरैशी, मिजोरम भेजे गए
नयी दिल्ली: उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी का आज मिजोरम तबादला कर दिया गया. उन्होंने खुद को उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाने की नरेंद्र मोदी सरकार की कथित कोशिशों को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुरैशी का तबादला कर उन्हें मई […]
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुरैशी का तबादला कर उन्हें मई 2017 तक के उनके शेष कार्यकाल के लिए मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. मेघालय के राज्यपाल के के पॉल उनकी जगह लेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक, आठ जुलाई 2013 को मेघालय के राज्यपाल बनाए गए पॉल अगले आदेश तक मणिपुर के राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद कुरैशी को केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने राज्यपाल का पद छोडने को कहा था. इस पर उन्होंने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. अपनी अर्जी में कुरैशी ने कहा था कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा. अर्जी के मुताबिक, गोस्वामी ने कुरैशी से कहा कि यदि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा.कुरैशी ने अपनी अर्जी में आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने आठ अगस्त को फिर फोन किया और उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया. एक अन्य फैसले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से कहा गया है कि वह अगले आदेश तक अपना कर्तव्य निभाने के अलावा मेघालय के राज्यपाल का कामकाज भी संभालें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement