15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर जश्न-ए-नववर्ष

संवाददाता, धनबादनये साल की बधाई देने के लिए लोग सोशल मीडिया का खूब सहारा ले रहे हैं. व्हाट्सएप्प पर हर घंटे दो घंटे में लोगों को उनके दोस्त, रिश्तेदार व परिचित बधाई संदेश दे रहे हैं. इसके अलावा टच करो बधाई संदेश पढ़ो जैसे पोस्ट भी किये जा रहे हैं. व्हाट्सएप्प पर अलग-अलग अलफाजों में […]

संवाददाता, धनबादनये साल की बधाई देने के लिए लोग सोशल मीडिया का खूब सहारा ले रहे हैं. व्हाट्सएप्प पर हर घंटे दो घंटे में लोगों को उनके दोस्त, रिश्तेदार व परिचित बधाई संदेश दे रहे हैं. इसके अलावा टच करो बधाई संदेश पढ़ो जैसे पोस्ट भी किये जा रहे हैं. व्हाट्सएप्प पर अलग-अलग अलफाजों में अलग-अलग डिजाइन के संदेश भेजे जा रहे हैं. कोई हिंदी में तो कोई अंगरेजी में बधाई दे रहा है. फेसबुक, ऑरकुट, टेलेग्राम पर भी लोग अच्छे संदेश के साथ बधाई दे रहे हैं. हालांकि क्रिसमस से ही बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था.व्हाट्सएप्प पर0- साल बीत रहा है…, कुछ नया होता है, कुछ पुराना पीछे रह जाता है, ख्वाहिशें दिल में रह जाती है, कुछ बिन मांगे मिल जाता है, कुछ छोड़ कर चले गये, कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में, कुछ मुझसे खफा हैं, कुछ मुझसे बहुत खुश हैं, कुछ मुझे भूल गये, कुछ मुझे याद करते हैं, कुछ शायद अनजान है, कुछ शायद परेशान हैं, कुछ को मेरा इंतजार है, कुछ का मुझे इंतजार है, कुछ सही है, कुछ गलत भी है, कोई गलती हो तो माफ कीजिए और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए.0- हम दुआ करते हैं कि आप आने वाले साल के 12 महीने खुश रहें, 52 हफ्ते मुस्कुराते रहे 365 दिन आप पर इश्वर मेहरबान रहे, 8760 घंटे किस्मत आपका साथ दे, 525600 मिनट कामयाबी आपके कदम चूमे और 31536000 सेकेंड हमारी दुआ आपके साथ रहे, नया साल मुबारक हो.फेसबुक पर0- न्यू इज दी इयर, न्यू आर दी होप्स, न्यू इज दी रिसोल्यूशन, न्यू आर दी स्पीरीट एंड न्यू आर माइ वार्म विसेज जस्ट फॉर यू. हैव ए प्रोमीसिंग एंड फुलफीलिंग न्यू इयर, हैप्पी न्यू इयर0- इस बार न्यू इयर कुछ अलग तरह से मनाएं, पार्टी शार्टी ना मनाएं भूखे को खाना खिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें