फोटो 30 बांका 32, 33 : बैठक को संबोधित करते डीएम एवं उपस्थित कर्मी प्रतिनिधि, बांकासरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए चलाये जा रहे इंदिरा आवास योजना का लाभ क्षेत्र के लाभुकों को शत-प्रतिशत दें. इस कार्य के संपादन के लिए प्रत्येक पंचायत में सरकार द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. सभी सहायक पर्यवेक्षक अपने-अपने संबंधित पंचायत का भ्रमण कर योजना के कार्य को पारदर्शिता रखते हुए पूरा करें. यह निर्देश डीएम साकेत कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में इंदिरा आवास सहायक के साथ बैठक में दिये. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पूर्व सभी इंदिरा आवास निर्माण की सूची तैयार कर समर्पित करें ताकि जिन्होंने किसी कारण बस निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है, उस पर कार्रवाई की जा सके. वहीं उन्होंने निर्माणाधीन इंदिरा आवास का फोटो अपलोड नियमित रूप से करने का निर्देश दिये. इस योजना के क्रियान्वयन में लाभुक द्वारा किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसमें शत-प्रतिशत पारदर्शिता रखते हुए बिचौलिया संस्कृति को दूर रखने की हिदायत दी. लाभुक को ससमय योजना की राशि का भुगतान करने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सहायक पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक, लेखापाल सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
जल्द समर्पित करें इंदिरा आवास निर्माण की सूची
फोटो 30 बांका 32, 33 : बैठक को संबोधित करते डीएम एवं उपस्थित कर्मी प्रतिनिधि, बांकासरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए चलाये जा रहे इंदिरा आवास योजना का लाभ क्षेत्र के लाभुकों को शत-प्रतिशत दें. इस कार्य के संपादन के लिए प्रत्येक पंचायत में सरकार द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. सभी सहायक पर्यवेक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement