13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी थर्मल की दूसरी यूनिट चालू ::::::::::: सफरनामा

वर्ष 2014 का 15 नवंबर बिजली के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. जब सात केंद्रीय मंत्री व सीएम जीतन राम मांझी ने कांटी विद्युत उत्पादन निगम की 110 मेगावाट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन किया. इस यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया. अब कांटी थर्मल पावर में 110 मेगावाट की […]

वर्ष 2014 का 15 नवंबर बिजली के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. जब सात केंद्रीय मंत्री व सीएम जीतन राम मांझी ने कांटी विद्युत उत्पादन निगम की 110 मेगावाट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन किया. इस यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया. अब कांटी थर्मल पावर में 110 मेगावाट की दोनों यूनिट काम कर रही है. दूसरी खास बात है कि इसी दिन कांटी थर्मल पावर का नाम भी बदल गया. इसका नाम समाजवादी नेता सह पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के नाम पर कर दिया गया. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने यह घोषणा की थी. तीसरी महत्वपूर्ण बात इस क्षेत्र के लोगों के लिए हुई जब सीएम जीतन राम मांझी ने कांटी थर्मल पावर के 10 किलोमीटर रेडियस में लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए एनटीपीसी के अधिकारियों से कह दिया. केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस घोषणा की सराहना की थी. चौथी खास बात है, 195 मेगावाट नयी यूनिट दिसंबर में लाइटअप हो गया. इसकी रासायनिक विधि से सफाई की जा रही है. वर्ष 2015 में इसका उद्घाटन हो जायेगा. मार्च से कांटी थर्मल की यह यूनिट भी काम करने लगेगा. इसके बाद बिजली उत्पादन की स्थिति में सुधार की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें