कोलकाता. बंगाल ने फालोआन के बाद बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40 बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिया है. इडेन गार्डेंस में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन बनाया था. इसके जवाब में बंगाल की पहली पारी मात्र 210 रन पर ही सिमट गयी थी, जिसके कारण लक्ष्मीरतन शुक्ला एंड कंपनी को फॉलोऑन करना पड़ा. फॉलोऑन के बाद बंगाल के सलामी बल्लेबाजी ने बेहद संभल कर बल्लेबाजी की और मुंबई के गेंदबाजों की एक न चलने दी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने बगैर कोई विकेट गंवाये 129 रन बना लिया है. स्थानीय टीम अभी भी मुंबई से 75 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय अरिंदम दास 80 एवं रोहन बनर्जी 44 रन पर खेल रहे थे. इससे पहले बंगाल की टीम ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत छह विकेट पर 130 रन से की. थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद बंगाल के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 74.4 ओवर में 210 रन पर आउट हो गयी. बंगाल के सबसे सफल बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन रहे, जिन्होंने 85 रन बनाया. वहीं मनोज तिवारी ने भी 63 रन की पारी खेली, टीम के अन्य बल्लेबाज पहली पारी में बुरी तरह नाकाम रहे. मुंबई की ओर से श्रदुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, उन्होंने 59 रन देकर पांच विकेट लिया. वहीं विलिकन मोटो एवं शेमल वेंगाकर ने दो-दो विकेट चटखाया. एक विकेट इकबाल अब्दुल्ला के खाते में गया. खराब रोशनी के कारण अंपायरों को खेल निर्धारित समय से पहले ही रोक देना पड़ा.
BREAKING NEWS
Advertisement
फॉलोऑन के बाद संभला बंगाल, खराब रोशनी से मैच बाधित
कोलकाता. बंगाल ने फालोआन के बाद बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40 बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिया है. इडेन गार्डेंस में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement