20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकुदेव के पक्ष में उतरी ममता

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह पर बोला हमलाखड़गपुर. सारधा मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सारधा मामले में प्रवर्र्तन निदेशालय द्वारा तलब किये गये तृणमूल कांग्रेस के महासचिव शंकुदेव पंडा का पक्ष लिया है. सुश्री बनर्जी ने खड़गपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि पंडा […]

भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह पर बोला हमलाखड़गपुर. सारधा मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सारधा मामले में प्रवर्र्तन निदेशालय द्वारा तलब किये गये तृणमूल कांग्रेस के महासचिव शंकुदेव पंडा का पक्ष लिया है. सुश्री बनर्जी ने खड़गपुर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि पंडा केवल एक वेतन पाने वाले कर्मचारी थे, लेकिन चूंकि वह तृणमूल कांग्रेस से हैं, इस कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. जो भी इसके खिलाफ खड़ा होने की कोशिश कर रहा है या तो उसे जेल भेज दिया जा रहा है या फिर सीबीआइ या इडी द्वारा तलब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी और सीबीआइ की धमकी का तृणमूल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. वे लोग कभी भी नहीं झुकेंगे. सुश्री बनर्जी ने भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम लिये बिना कहा कि उनके नेता यहां आ कर कह रहे हैं कि भाग ममता भाग. इन निर्लज लोगों के पास व्यावहारिकता नहीं है. वे कहते हैं कि ममता बनर्जी को गिरफ्तार होना ही होगा. क्या यह इतना आसान है. वे क्या समझते है कि यह लॉलीपॉप खाने की तरह है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी आंदोलन नहीं किया, कभी संग्राम नहीं देखा. वे उन्हें भगा कर बांग्ला दखल कर लेंगे. उन्होंने साफ कहा कि पार्टी विरोधी कार्य बरदाश्त नहीं किया जायेगा. तृणमूल कांग्रेस सरकार ने तीन वर्ष में जो किया है, 35 वर्षों के शासन में वाम मोरचा नहीं कर पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें