ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष वैजयंती देवी ने की. इस मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही 20 सूत्री के सदस्यों ने विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थित पर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष ने बीडीओ से गायब पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. बैठक स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास, राजस्व, सामाजिक कल्याण सहित कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. समस्याओं को गंभीरता से रखा गया व समाधान पर निर्णय भी लिया गया. सदस्यों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा देने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि मरीजों को दवा उपलब्ध कराया जाये. इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने बताया कि बैठक में जिन पदाधिकारियों ने भाग नहीं लिया है, उनसे कारण पूछा जायेगा. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के उपरांत उक्त पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा. बैठक में अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौधरी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
20 सूत्री की बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी नदारद, सदस्यों ने जताया आक्रोश(फोटो नंबर-2) परिचय-बीस सूत्री की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं बीस सूत्री सदस्य-संपादित
ओबरा (औरंगाबाद) प्रखंड सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष वैजयंती देवी ने की. इस मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही 20 सूत्री के सदस्यों ने विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, सिंचाई विभाग व बिजली विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement