अहमदाबाद : आमिर खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ प्रदर्शन तेज करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हिंदू देवताओं और बाबाओं का मजाक बनाने वाली कह गुजरात के थिएटरों में तोड़-फोड़ की. साथ ही चेतावनी भी दी है और कहा है कि इसके प्रदर्शन को रोका जाए.
गुजरात के अलावा दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने आगरा और उत्तर प्रदेश के मउ और मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदर्शन किया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए. ऐसी खबरें हैं कि दक्षिण मुंबई के परेल के एक थिएटर ने फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया है. अहमदाबाद और गुजरात के अन्य हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ और दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने कम से कम दो थिएटरों को फिल्म का प्रदर्शन रोकने पर मजबूर कर दिया. फिल्म ने बॉक्स आफिस पर शुरुआती 10 दिनों में 200 करोड रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म का प्रदर्शन 19 दिसंबर को हुआ था.
फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने के फरमान की अनदेखी करने वाले थियेटर मालिकों पर कई हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है. नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता सिटी गोल्ड मल्टीप्लेक्स और अहमदाबाद में आश्रम रोड पर शिव थिएटर में पहुंचे और टिकट खिडकी के शीशे तोडने शुरु कर दिए और पोस्टर फाड दिए. जब तक पुलिस पहुंची वे हुल्लड़बाज वहां से भाग गए.
पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘हमें इन हमलों के पीछे लोगों की पहचान करनी है. यह हमला सुबह 10 बजे के करीब हुआ. हमें पता चला कि उपद्रवकारियों ने इन दोनों थिएटरों की टिकट खिडकी के शीशे तोड़ दिए. हम उन लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी के फुटेज एकत्र कर रहे हैं. थिएटर मालिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया में हैं.’
हिन्दुओं की भावनाओं को कथित रुप से ठेस पहुंचाने वाली आमिर खान अभिनीत ‘पीके’ पर प्रतिबंध की मांग करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध किया और शहर के दो सिनेमाघरों पर हमला किया. बजरंग दल की शहर इकाई प्रमुख ज्वलित मेहता के नेतृत्व में कम से कम 20 सदस्यों ने आज सुबह आश्रम मार्ग स्थित सिनेमाघरों ‘सिटी गोल्ड’ और ‘शिव’ पर हमला करके फिल्म के पोस्टर फाड दिये और टिकट खिडकी तोड़ दी.
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बाबाओं और अंधविश्वास पर चोट की गई है. पुलिस ने कहा कि पुलिस उपायुक्त (जोन एक) वीरेंद्र सिंह यादव के साथ नवरंगपुरा थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन हमलावर उससे पहले फरार हो गये.यादव ने कहा,’ सुबह करीब दस बजे हमले करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान नहीं हुई है. हमें पता चला है कि बदमाशों ने दोनों सिनेमाघरों में टिकट खिडकियां तोड दीं. हम लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज मंगा रहे हैं.’ बजरंग दल ने हमले की जिम्मेदारी ली और इस फिल्म का प्रदर्शन कर रहे अन्य सिनेमाघरों को चेतावनी दी है.