इसी वर्ष 31 अक्टूबर को देवेंद्र फडनवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली थी. इनके साथ नौ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली थी. लंबी खींचतान के बाद शिवसेना भी सरकार में शामिल होने को लेकर राजी हो गयी.
5 दिसंबर को पहली बार कैबिनेट का विस्तार कर इसमें 20 अन्य मंत्रियों को शामिल किया गया. इसमें 10 भाजपा से व 10 शिवसेना से थे. मौजूदा समय में महाराष्ट्र सरकार में मंत्रियों की संख्या 30 हो गयी है. यदि 12 और मंत्रियों को शामिल किया जाता है तो इसकी संख्या 42 हो जाएगी. महाराष्ट्र में आरपीआई, स्वाभिमानी शेतकारी पक्ष, राष्ट्रीय सुरज पार्टी और शिवसंग्राम पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टियां हैं.