Advertisement
1180 व मोबाइल की लूट
सिगसिगी रेलवे स्टेशन के कैश काउंटर से फिर लूट हैदरनगर(पलामू) : रविवार की रात दो हथियारबंद अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने रिवॉल्वर का भय दिखा कर सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के सिगसिगी रेलवे स्टेशन के कैश काउंटर से 1180 रुपये व कर्मचारियों से तीन मोबाइल लूट लिये. इस माह इस रेलखंड पर स्टेशन लूट की तीसरी […]
सिगसिगी रेलवे स्टेशन के कैश काउंटर से फिर लूट
हैदरनगर(पलामू) : रविवार की रात दो हथियारबंद अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने रिवॉल्वर का भय दिखा कर सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के सिगसिगी रेलवे स्टेशन के कैश काउंटर से 1180 रुपये व कर्मचारियों से तीन मोबाइल लूट लिये. इस माह इस रेलखंड पर स्टेशन लूट की तीसरी घटना है. हैदरनगर रेलवे स्टेशन से भी अपराधियों ने 02 दिसंबर व 23 दिसंबर को दो बार लूट की घटना को अंजाम दिया है.
घटना से एकओर रेल कर्मियों में भय का माहौल है, तो दूसरी ओर इन रेलवे स्टेशनों से आने जाने वाले यात्रियों में दहशत व्याप्त है. घटना के संबंध में सिगसिगी रेलवे स्टेशन में डय़ूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने बताया कि 9:30 बजे रात्रि के बाद दो नकाबपोश हथियारबंद लुटेरे स्टेशन कार्यालय में प्रवेश कर गये. रिवॉल्वर सटा कर कांउटर खुलवाया. उन्होंने बताया कि काउंटर से टिकट बिक्री के 1180 रुपये लेने के बाद उन्होंने धमकी दी कि अगर तुरंत किसी को खबर दी, तो अंजाम बुरा होगा.
उन्होंने जाते-जाते उनका और पोटर का मोबाइल फोन भी ले लिया. घटना के समय स्टेशन के पोटर कृष्णा राम भी मौजूद थे. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ पोस्ट जपला के पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं जीआरपी के कई पदाधिकारी के अलावा प्रभारी सुग्रीव राम, आनंद सिंह के अलावा कई पदाधिकारियों ने छान बीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement