9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसूली करने वालों पर होगी प्राथमिकी

किशनगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बीपीएल परिवार के लिए अनूठी योजना है. बीपीएल परिवारों को योजना के लाभ से वंचित रखने के किसी भी प्रयास को गंभीरता से लिया जायेगा एवं कार्य एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जायेगा. ये बातें समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को गुणवतापूर्ण तरीके से लागू करने […]

किशनगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना बीपीएल परिवार के लिए अनूठी योजना है. बीपीएल परिवारों को योजना के लाभ से वंचित रखने के किसी भी प्रयास को गंभीरता से लिया जायेगा एवं कार्य एजेंसी को काली सूची में डाल दिया जायेगा. ये बातें समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को गुणवतापूर्ण तरीके से लागू करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहीं.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्मार्ट कार्ड के एवज में अवैध राशि लेने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस जनकल्याणकारी योजना में बिचौलियों पर सख्त निगरानी रखी जायेगी. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ को सख्त हिदायत दी कि किसी भी सूरत में किसी के दरवाजे पर कार्ड बनाने का काम नहीं हो.

उन्होंने कार्य एजेंसी यूनाइटेड इंश्योरेंस के अधिकारी व प्रतिनिधि से कहा कि कार्ड निर्माण स्थल का चयन कर जिला प्रशासन को तिथिवार सूची उपलब्ध कराएं, ताकि जिला प्रशासन स्थल का निरीक्षण समय-समय पर कर सके. कार्यशाला में यूनाइटेड इंश्योरेंस का टीपीए विडाल हेल्थ केयर के अधिकारी बलवीर दास ने बताया कि जिले में पांच जनवरी से स्मार्ट कार्ड का निर्माण शुरू हो जायेगा. पांच फरवरी से कार्ड पर चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. इस सरकारी योजना के अंतर्गत केवल 30 रुपये देकर बीपीएल परिवार के पांच सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा और उस परिवार के लिए 30 हजार तक का मुफ्त इलाज चिह्न्ति निजी नर्सिग होम एवं सरकारी अस्पतालों में किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद को निर्देश दिया कि ऐसे नर्सिग होम, जिनमें सभी प्रकार की चिकित्सा, सर्जरी, पैथोलॉजी, एक्सरे, दवाई खाना के साथ-साथ 24 घंटे एक एमबीबीएस चिकित्सक उपलब्ध हो, उसी की सूची बना कर समर्पित करें. बैठक में अपर समाहर्ता वीरेंद्र मिश्र, डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ महेश कुमार दास, डीसीएलआर मो शफीक, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी मनीष कुमार, श्रम अधीक्षक शिव शंकर प्रसाद सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें