13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू फेल, पर जिले के स्कूल रहे अव्वल

भागलपुर: वर्ष 2014 खेलकूद में टीएमबीयू की टीम फेल रही है. वहीं स्कूल स्तर के खेल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. भागलपुर में बालिका अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता व बिहार राज्य जूनियर कबड्डी का भव्य आयोजन भागलपुर की मेजबानी में हुआ. बिहार टीम के सदस्य रहे भागलपुर के खिलाड़ी भास्कर बिहारी मिश्र ने तेलगांना में […]

भागलपुर: वर्ष 2014 खेलकूद में टीएमबीयू की टीम फेल रही है. वहीं स्कूल स्तर के खेल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. भागलपुर में बालिका अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता व बिहार राज्य जूनियर कबड्डी का भव्य आयोजन भागलपुर की मेजबानी में हुआ. बिहार टीम के सदस्य रहे भागलपुर के खिलाड़ी भास्कर बिहारी मिश्र ने तेलगांना में आयोजित 60वां राष्ट्रीय स्कूल गेम तलवार बाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते.

एकलव्य गोखला मिशन पीरपैंती भागलपुर ने नालंदा में अंतर जिला सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में चौथी बार चैंपियन का खिताब जीता. पटना में खेले गये अंतर प्रमंडल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी भागलपुर के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, सात रजत व नौ कांस्य पदक जीता. भागलपुर की लॉन टेनिस ने पटना में अंतर प्रमंडल लॉन टेनिस प्रतियोगिता में पहली बार भागलपुर को एक स्वर्ण पदक दिलाया.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की विभिन्न खेलों की टीम ने कुछ खेलों में बढ़िया प्रदर्शन के नाम पर एक-दो मैच ही जीत पायी है. क्रिकेट, फुटबॉल आदि में टीम पहला ही मैच हार कर बाहर हो गयी. विवि प्रशासन इस नतीजे को काफी अच्छा मान रहा है.

प्रशासन का कहना है कि पहले तो एक भी मैच जीत नहीं पाते थे. पदक जीतने के नाम पर अबतक एक पदक अंतर विवि स्तर पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता में नहीं जीत पायी है.

41 वीं बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता

जिला स्कूल के मैदान पर 41 बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सूबे के अलग-अलग जिलों से बालक व बालिका की 54 कबड्डी टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पटना की बालिका टीम और बालक वर्ग में बेगूसराय टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. पटना बालिका टीम की कप्तान शमा परवीन ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर लोकप्रिय खिलाड़ी बनी. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया. 19 से 21 तक चले प्रतियोगिता में अलग -अलग जिला से आये कबड्डी टीम में कई नामचीन खिलाड़ी शामिल हुए.

पहली बार विवि खेल कैलेंडर में जुटा बॉल बैडमिंटन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के खेल कैलेंडर में बाल बैडमिंटन खेल को जोड़ा गया. मुसलिम डिग्री कॉलेज की मेजबानी में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में लगभग आधा दर्जन कॉलेज के पुरुष व महिला टीमों ने भाग लिया. बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार ने बढ़िया प्रदर्शन कर विवि टीम में चयनित हुए. पहली बार विवि बॉल बैडमिंटन टीम चेन्नई में अखिल भारतीय अंतर विवि बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया. पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में पराजित हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें