श्रीनगर : पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के लिए धुर विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ ‘महागंठबंधन’ का विचार पेश किया है. इसके बाद सत्ता की दावेदारी में नया मोड़ आ गया है. 87 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 28 सदस्योंवाली पीडीपी के भाजपा के साथ जाने की खबरों के बीच पार्टी ने पहली बार गंठबंधन पर मुंह खोला है. दोनों ही पार्टियां पीडीपी को समर्थन की पेशकश कर चुकी हैं. उधर, मुसलिम बहुल राज्य में पहली बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही भाजपा ने पीडीपी और एनसी से बात की.
पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर के इस बयान के बाद अटकलें हैं कि पार्टी की शर्ते भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती हैं. अनुच्छेद 370 को बनाये रखना पहली शर्त है. इस बीच, चुनाव में भाजपा की प्रचार समिति के अध्यक्ष रहे विधायक निर्मल सिंह ने नयी दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों से बातचीत कर रही है और ‘सभी विकल्प खुले हैं.’
इस बीच , चुनाव में भाजपा की प्रचार समिति के अध्यक्ष रहे विधायक निर्मल सिंह ने नई दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों से बातचीत कर रही है और ‘‘सभी विकल्प खुले हैं.’’ इस बीच, पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी ( पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात करेंगी.
पार्टी नेता रहे मीडिया से दूर : फारुक अब्दुल्ला
इसी सारी कवायद के बीच नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पार्टी नेताओं को फरमान जारी कर उनसे चुनाव बाद के परिदृश्य समेत नीतिगत मुद्दों पर मीडिया से बातचीत में परहेज करने को कहा. पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘ फारुक और उमर ने नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर, जम्मू और कश्मीर क्रमश: प्रांतीय अध्यक्षों देवेन्द्र सिंह राना तथा नासिर असलम वानी एवं प्रवक्ता जुनैद आजिम मट्टू को पार्टी की ओर से नीतिगत मुद्दों पर पार्टी का रुख रखने के लिए अधिकृत किया गया है जिनमें चुनाव बाद का परिदृश्य और पार्टी का रुख भी शामिल है.’’ इसमें कहा गया है कि अन्य पार्टी नेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयानों को उनके निजी विचार के तौर पर लिया जाए। नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि पार्टी महासचिव इन पदाधिकारियों के बीच संवाद में समन्वय करेंगे.
महबूबा की राज्यपाल से मुलाकात कल
श्रीनगर. पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी ) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगी. चुनाव के बाद राज्य में त्रिशंकु विधानसभा सामने आयी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, ‘‘सांसद व पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की राज्यपाल के साथ बैठक जम्मू में राज भवन में 31 दिसंबर को होगी. वोहरा ने राज्य में सरकार गठन के मसले पर विचार विमर्श के लिए शुक्रवार को महबूबा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा को अलग अलग वार्ता के लिए बुलाया था. 19 जनवरी तक प्रदेश में सरकार का गठन जरूरी है.