कोलकाता. सीकर नागरिक परिषद (कोलकाता) की ओर से रूपा फाउंडेशन (कोलकाता) के सौजन्य से निओ मेटेलिक्स लिमिटेड फैक्टरी परिसर, दुर्गापुर में आयोजित शिविर में 477 लोगों का नि:शुल्क चक्षु परीक्षण और चश्मा व दवाइयां दी गयी. जनवरी महीने में ऑपरेशन योग्य रोगियों का ऑपरेशन शंकर नेत्रालय, मुकुंदपुर में किया जायेगा. निओ मेटेलिक्स के निदेशक रविकुमार शोभासरिया(अग्रवाल), कांछा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति अशोक मुखर्जी, दुर्गापुर सेवा समिति के चेयममैन शंकर लाल अग्रवाल, नारायण सिकरिया ने आयोजन की सराहना की. अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद शोभासरिया, सचिव दामोदर प्रसाद बिदावतका, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जालान व नेत्र शिविर संयोजक काशी प्रसाद धेलिया ने बताया कि शिविर में 352 रोगी चश्मा के योग्य पाये गये हैं. 34 रोगियों का ऑपरेशन किया जाना है. विकलांग शिविर के संयोजक सुरेश कुमार शर्मा के मुताबिक महावीर सेवा सदन के सहयोग से 124 विकलांगों में 68 विकलांगों को कृत्रिम अंग जैसे हाथ, पैर व कैलीपर्स आदि प्रदान किये गये. सदन के श्रीकृष्ण तुलसियान और विनोद झावझरिया ने कृत्रिम अंगों की विशेषता के बारे में जानकारी दी. सुशील कुमार अग्रवाल, सुशील बजाज, रोहित जाजोदिया, राजेश अग्रवाल, पंकज सीकरिया, गिरधारी काकड़ा, मधुुसूदन बियानी, रमेश कुमार नेवटिया, संजय झा, अशोक गांगुली व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
दुर्गापुर में नि:शुल्क विकलांग व चक्षु परीक्षण
कोलकाता. सीकर नागरिक परिषद (कोलकाता) की ओर से रूपा फाउंडेशन (कोलकाता) के सौजन्य से निओ मेटेलिक्स लिमिटेड फैक्टरी परिसर, दुर्गापुर में आयोजित शिविर में 477 लोगों का नि:शुल्क चक्षु परीक्षण और चश्मा व दवाइयां दी गयी. जनवरी महीने में ऑपरेशन योग्य रोगियों का ऑपरेशन शंकर नेत्रालय, मुकुंदपुर में किया जायेगा. निओ मेटेलिक्स के निदेशक रविकुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement