15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरानी के पक्ष में आये मुहल्ले के लोग (असंपादित)

फोटो अमित दास कीसंवाददाता,रांची चुटिया थाना क्षेत्र के अनंत पुर निवासी हरभजन सिंह के आवास में चोरी मामले में नौकरानी हेमा देवी का पर शक जाहिर किया गया है. सोमवार को मुहल्ले वालों की इसकी जानकारी हुई तो मुहल्ले के लोग नौकरानी के पक्ष में हरभजन सिंह के आवास का घेराव किया. बाद में चुटिया […]

फोटो अमित दास कीसंवाददाता,रांची चुटिया थाना क्षेत्र के अनंत पुर निवासी हरभजन सिंह के आवास में चोरी मामले में नौकरानी हेमा देवी का पर शक जाहिर किया गया है. सोमवार को मुहल्ले वालों की इसकी जानकारी हुई तो मुहल्ले के लोग नौकरानी के पक्ष में हरभजन सिंह के आवास का घेराव किया. बाद में चुटिया थाना की पुलिस पहुंची और मामला शांत किया. घेराव का नेतृत्व मुहल्ले का पिंटू कर रहे थे. जबकि विरोध जताने वालों में मुहल्ले के निवासी व झामुमो नेता सामुएल गुडि़या,बाबू,हेमा देवी व उनका परिवार शामिल था. क्या है मामलालोगों ने बताया कि हरभजन सिंह के आवास में यदि 16 दिसंबर को चोरी हुई थी, उस दिन उन्होंने चोरी के संबंध में किसी को बताने से मना किया था. इतने दिनों के बाद चोरी की जानकारी पुलिस को देना और घर में काम कर रही नौकरानी पर शक जाहिर करना पुलिस के साथ मुहल्ले वालों के बीच संदेह उत्पन्न करता है. यदि चोरी हुई होती तो मुहल्ले के लोगों को भी जानकारी होती.इससे साफ जाहिर है कि चोरी हुई ही नहीं है ,हो सकता है इंश्योरेंस के लिए पुलिस के पास लिखित शिकायत की गयी है और निर्दोष को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. इधर चुटिया पुलिस का कहना है कि अभी तो इस मामले केवल शिकायत आयी है,प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद जांच कर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें