-भारतीय से लेकर मैक्सिको तक के व्यंजन परोसे जायेंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनये वर्ष के आगमन की तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर के हर बड़े-छोटे होटलों व रेस्तरां में लजीज व्यंजनों के साथ-साथ विशेष रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. होटल कैपिटोल रेसीडेंसी में भी नववर्ष की तैयारी चल रही है. ‘द कैफे’ को ‘स्विस शैले’ का रूप दिया गया है. यहां बेकरी और कंफेक्सनरी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है. कैपिटोल रेसीडेंसी के असित कुंडू ने बताया कि इस वर्ष यहां का रेस्तरां ‘मिलांज’ व लाउंज बार सह ओरिएंटल रेस्तरां ‘फ्लूइड’आकर्षण का केंद्र होगा. नववर्ष में लोगों को भारतीय व्यंजनों के साथ-साथ मैक्सिको तक के लजीज व्यंजन परोसे जायेंगे. लजीज व्यंजनों के अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या में म्यूजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष सोल इन मोशन एवं बार ‘फ्लूइड’ में ‘डांसिंग ब्लूज’ डीजे भी युवाओं को आकर्षित करेंगे. इस फ्लूइड में सिर्फ कपल्स का प्रवेश सीमित होगा. मिलांज में सभी के लिए प्रवेश रखा गया है.
नये वर्ष में डांस के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद लें
-भारतीय से लेकर मैक्सिको तक के व्यंजन परोसे जायेंगेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीनये वर्ष के आगमन की तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर के हर बड़े-छोटे होटलों व रेस्तरां में लजीज व्यंजनों के साथ-साथ विशेष रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. होटल कैपिटोल रेसीडेंसी में भी नववर्ष की तैयारी चल रही है. ‘द कैफे’ को ‘स्विस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement