9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों पर रहेगी प्रशासन की नजर

प्रखंड के नयाटोला प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रबंध कमेटी का निर्णयछात्राओं ने मनचलों के बारे में की थी शिकायत अभिभावकों से छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन नहीं देने की अपीलप्रतिनिधि, पुरैनीप्रखंड स्थित नया टोला में श्री बासुदेव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा मुख्य […]

प्रखंड के नयाटोला प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रबंध कमेटी का निर्णयछात्राओं ने मनचलों के बारे में की थी शिकायत अभिभावकों से छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन नहीं देने की अपीलप्रतिनिधि, पुरैनीप्रखंड स्थित नया टोला में श्री बासुदेव प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने की.बैठक में बीडीओ ने अभिभावकों को बताया कि किसी भी मनचले व उचक्के द्वारा अगर छात्राओं को परेशान करते देखा जायेगा या किसी ने इसकी शिकायत की, तो संबंधित आरोपी लड़के के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जांच परीक्षा एवं पोशाक तथा छात्रवृत्ति वितरण आदि मौके पर विद्यालय के आसपास मंडराते मनचलों द्वारा दूर-दूर से आने वाली छात्राओं को परेशान करने का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत कुछ छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन से की थी. प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को किसी भी सूरत में मोबाइल फोन नहीं दें. बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन चौधरी ने बताया कि 2011 में दैनिक भत्ता पर बहाल शिक्षक विकास कुमार ठाकुर का अभी तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. सर्वसम्मति से उक्त शिक्षक के मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया गया. सेवानिवृत शिक्षक सच्चिदानंद ने प्रधानाध्यापक श्री चौधरी से कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की ठहराव के लिए समय-समय पर खेल का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जरूरी है. खेल से बच्चों का बौद्घिक विकास होता है. मौके पर लिपिक दीपक कुमार, राजू साह, श्रवण सुल्तानियां, महेन्द्र कुमार, मुकेश शर्मा, अजय सक्सेना, चन्द्रशेखर सिंह, रजनीश ठाकुर, लक्ष्मीकान्त चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें