10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जनवरी तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

डीएम ने जारी किया आदेश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बांट जायेंगे साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये (फोटो नंबर-11)कैप्शन- जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा.औरंगाबाद (नगर). जिले में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षक संस्थान को तीन जनवरी तक बंद रखने का आदेश […]

डीएम ने जारी किया आदेश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बांट जायेंगे साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये (फोटो नंबर-11)कैप्शन- जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा.औरंगाबाद (नगर). जिले में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षक संस्थान को तीन जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा के हवाले से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड व कुहासे के कारण जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय तीन जनवरी तक बंद रहेंगे. लेकिन, साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बांटे जायेंगे. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश का पालन अपने-अपने क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही थी. कहर बरपा रही ठंडपिछले तीन दिनों से ठंड कहर बरपा रही है. तेज शीतलहर से भी लोग ठिठुर रहे हैं. सुबह ग्यारह बजे तक कुहासा छाया रहता है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. ग्यारह बजे रात तक चहल-पहल रहने वाले बाजार में भी शाम होते सन्नाटा पसर जाता है. शाम के सात बजते-बजते सड़कों पर एक-दो लोग ही दिखाई देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें