हजारीबाग : सदर थाना क्षेत्र में चोरी व गृहभेदन की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष के आंकड़े को पार करते हुए इस वर्ष जनवरी 2014 से अब तक चोरी की 100 से अधिक और गृहभेदन के 80 मामले दर्ज हुए हैं. जो पिछले वर्ष 2013 की तुलना में दोगुनी है. 2013 में चोरी के 56 मामले और गृहभेदन के 35 मामले सदर थाना में दर्ज हुए थे.
2014 में विभिन्न घटनाओं से जुड़े लगभग 1300 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें हत्या के आठ, लूट दो, डकैती एक, दंगा 15 तथा अन्य 730 मामले दर्ज हुए हैं. सदर थाना में पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मी पदस्थापित हैं.
इसमें 29 पुलिस पदाधिकारी, 31 पैंथर पुलिस, चार टीम सशस्त्र पुलिस बल, गृहरक्षक पदस्थापित हैं. इतने पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की पदस्थापन के बावजूद थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष से दोगुनी चोरी व गृहभेदन की घटना घट चुकी है. आये दिन मोटरसाइकिल चोरी व चार पहिये वाहन के चोरी की घटना बढ़ी है. मोटरसाइकिल चोरी समाहरणालय परिसर, गुरुगोविंद सिंह रोड, अन्नदा चौक, डेली मार्केट, सदर थाना के समीप, इंद्रपुरी चौक, नवाबगंज सहित कई स्थानों से हुई है.