चास: चास थाना परिसर में रविवार को भाजपा नेता हराधन झरिया की हुई पिटाई के खिलाफ भाजपा व समरेश सिंह के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा करने वाले समरेश सिंह के समर्थक व भाजपा नेता दोषी सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी सहदेव साव चास थाना पहुंचे.
घटना की जानकारी ली. इसके बाद भाजपा व दादा समर्थकों को आश्वासन दिया कि दोषी सिपाही पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भाजपा व दादा समर्थक शांत हुए. सिटी डीएसपी के निर्देश पर चास पुलिस ने भाजपा नेता को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी.
क्या है मामला : चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह स्थित भवानीपुर मौजा में एक जमीन में चहारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया था. विवाद को बढ़ते देख एक पक्ष की ओर से चास थाना में सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही चास पुलिस घटना स्थल पर गयी. स्थानीय पुलिस को लोगों ने घेर लिया. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया. घटना स्थल पर मौजूद भाजपा नेता हराधन झरियात के प्रयास से स्थानीय लोग शांत हुए. इसके बाद विवादित जमीन पर चास थाना में ही फैसला करने का निर्णय लिया गया. चास थाना पहुंचते ही भाजपा नेता श्री झरियात को एक सिपाही ने जमकर पिटाई कर दी. अन्य पुलिस कर्मियों के बीच बचाव करने के बाद भाजपा नेता की पिटाई बंद हुई. घटना की सूचना मिलते ही अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता और समरेश समर्थक चास थाना पहुंचे और काफी हंगामा किया. विवादित जमीन पर दावा विद्या सागर झरियात व शाहबुद्दीन अंसारी कर रहे हैं.