रांची: चुटिया के द्वारिकापुरी में युवती दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने तकनीकी जांच की. जांच में बाबू के दोस्त निवास वर्णवाल का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास का मिला है. घटना के दिन बाबू ने निवास को तीन बार फोन किया था. उनके बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई थी.
पुलिस के अनुसार मामले में निवास की संलिप्तता हो सकती है. निवास और बाबू के बीच गहरी दोस्ती है. पुलिस का कहना है कि पूर्व की पूछताछ में बाबू ने निवास के संबंध में कुछ नहीं बताया है.
बाबू के अनुसार निवास ने उसे फोन कर बताया था कि उसकी प्रेमिका की हत्या हो चुकी है, इसलिए वह रांची छोड़ कर भाग जाये. पुलिस निवास की संलिप्तता के संबंध में और साक्ष्य एकत्र कर रही है.