मुजफ्फरपुर. जदयू के वरिष्ठ नेता ठाकुर हरिकिशोर सिंह ने कहा है कि विधान सभा की सदस्यता समाप्त होने पर विधायक हतोत्साहित होकर कोमा में बयान दे रहे है. रविवार को प्रेस बयान जारी कर श्री सिंह ने कहा है कि यह लोग किन परिस्थितियों में भाजपा समर्थित निर्दलीय राज्य सभा उम्मीदवार अनिल शर्मा व शाबिर अली के प्रस्तावक बने थे.
इसे जनता अच्छी तरह समझ रही है. पार्टी के साथ विश्वासघात करने वालों की यही सजा होती है. किसी दूसरे दल से चुनाव लड़ने से इनका स्वभाव नहीं बदलने वाला है. उन्होंने कहा कि अगर महागंठबंधन से मुझे साहेबगंज से उम्मीदवार बनाया गया तो किसी को करारा जवाब देने की क्षमता रखते है. जनता पर उनको पूरा भरोसा है कि काम करने वाले व दल के प्रति समर्पित व्यक्ति को ही वे लोग अपना नेता चुनेगें. ऐन वक्त पर सही निर्णय नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने विधायकों की सदस्यता रद्द किये जाने के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि इससे जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी है.
इनके जाने से से पार्टी पर कुछ असर पड़ने वाला नहीं है. विधायकों ने राज्य सभा चुनाव में पार्टी के आदेश की अवहेलना की. इसका परिणाम मिलना तय था. जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ बच्चा पटेल ने कहा कि पार्टी लाइन से हट कर काम करने वाले विधायकों सदस्यता रद्द किया जाना, सही फैसला है.