10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार बार दौड़ने के बाद भी नहीं खुल रहा है खाता

फोटो 28 बांका 35 : परिचर्चा की तसवीरप्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र में बैंक कर्मियों की सुस्ती कई गरीब लोगों के दिन का सुकून अपने साथ लेकर सो रही है. पंजवारा स्थित केनरा बैंक का पिछले दस दिन से चक्कर लगा रहे क्षेत्र के मुरसीदा खातून ने बताया कि रोज रोज नयी नयी योजना सरकार लागू करती है […]

फोटो 28 बांका 35 : परिचर्चा की तसवीरप्रतिनिधि, पंजवाराक्षेत्र में बैंक कर्मियों की सुस्ती कई गरीब लोगों के दिन का सुकून अपने साथ लेकर सो रही है. पंजवारा स्थित केनरा बैंक का पिछले दस दिन से चक्कर लगा रहे क्षेत्र के मुरसीदा खातून ने बताया कि रोज रोज नयी नयी योजना सरकार लागू करती है लेकिन सरकार के कर्मचारी किसी एक की नहीं सुन रहे हैं. उन्हें बैंक में खाता खुलवाने के लिये फार्म भरे एक माह हो गया लेकिन पासबुक का कोई अता पता नहीं है. वहीं चर्चा के दौरान साईना खातून ने बताया कि उन्हें अस्पताल से कुछ रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाना था इसके साथ ही सरकार द्वारा प्रधान मंत्री धन जन योजना की घोषणा की गयी. इसके लिये बैंक में खाता खुलवाने पहुंच गयी लेकिन यहां तो अंधेर मचा हुआ है. पांच माह बीत रहा है. बचत खाता का कोई अता पता नहीं है. बैंक बाबू कुछ भी नहीं बताते. दूसरी तरफ प्रमीला देवी का भी कमोबेश यही हाल है. उन्होंने बैंक का चक्कर लगाते लगाते दो जोड़ी चप्पल टुट गया लेकिन अब तक मैनेजर साहब की नींद नहीं टुटी है. पासबुक के बारे में पूछने पर टालमटोल जवाब देते हैं. नगरी गांव के जामुन मंडल, गोविंदपुर गांव के चंदन राय, प्रमोद पासवान,गणेश दास, तारा देवी, लक्ष्मी देवी, भेलाय पंकज यादव, सुनील यादव, जगतपुर के सुमन यादव, तेलौंधा के अमित यादव ने बताया की चार माह पूर्व बीसी के पास खाता खुलवाने के लिये फार्म भरा था लेकिन अब तक पासबुक के नाम पर लोगों को बैंक अधिकारी बार बार बैंक बुला कर वापस भेज दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें