10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना स्टेशन का दौरा

28बीएचयू-20-उदघाटन के वक्त महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी. नवनिर्मित भवनों समेत फुट ओवरब्रिज का किया उदघाटन.नयानगर (बरकाकाना). पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने रविवार को बरकाकाना स्टेशन का दौरा किया. महाप्रबंधक हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सड़क मार्ग से बरकाकाना पहुंचे थे. यहां एइएन कार्यालय के पीछे नव निर्मित मशीन […]

28बीएचयू-20-उदघाटन के वक्त महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी. नवनिर्मित भवनों समेत फुट ओवरब्रिज का किया उदघाटन.नयानगर (बरकाकाना). पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने रविवार को बरकाकाना स्टेशन का दौरा किया. महाप्रबंधक हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सड़क मार्ग से बरकाकाना पहुंचे थे. यहां एइएन कार्यालय के पीछे नव निर्मित मशीन स्टाफ विश्रामगृह की पूजा अर्चना के बाद इसका उदघाटन किया. उदघाटन के बाद वे सीधे बरकाकाना जंक्शन पहुंचे. यहां से स्पेशल सैलून में सवार होकर उरलुंग पहानबेड़ा पहुंचे. यहां पर नवनिर्मित एवाडिंग केबिन का उदघाटन किया. उदघाटन के बाद वे रांची रोड स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय, फुट ओवरब्रिज शेड का उदघाटन किया. श्री कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नवनिर्मित भवन की उपयोगिता उसके रख-रखाव पर ही निर्भर है. मौके पर डीआरएम धनबाद बीबी सिंह, अभय कुमार, सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, सहायक सुरक्षा आयुक्त यूके तिवारी, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, एइएन विकेश कुमार, सीनियर डीएसटी अमरेंद्र कुमार, डीएसओ संजय कुमार, डीओएम बीएन लाल, डीटीएम एके पांडेय, एटीम सरस्वती चंद्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर जावेद अहमद, आरडी सिंह, एके विश्ववकर्मा, एनके विद्यार्थी, संजीव प्रसाद, अजीत कुमार, ललन कुमार, अरूण अग्रवाल, सुनील कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें