11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पे्रमी युगल ने रचायी शादी

फोटो: 10(मंदिर में शादी रचाते प्रेमी युगल) अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी दिलीप साव के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार ने मानपुर गांव के सूरज उर्फ रूखी चौधरी की 22 वर्षीय पुत्री माधुरी कुमारी से रविवार को शिव मंदिर में विवाह रचाया.जानकारी के अनुसार मोबाइल मिस काल से दोनों के बीच पे्रम-प्रसंग का […]

फोटो: 10(मंदिर में शादी रचाते प्रेमी युगल) अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी दिलीप साव के 25 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार ने मानपुर गांव के सूरज उर्फ रूखी चौधरी की 22 वर्षीय पुत्री माधुरी कुमारी से रविवार को शिव मंदिर में विवाह रचाया.जानकारी के अनुसार मोबाइल मिस काल से दोनों के बीच पे्रम-प्रसंग का सिलसिला चला था. जो धीरे-धीरे अपने परवान पर चढ़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरजातीय विवाह को ले कर दोनों के अभिभावक राजी नहीं थे. लेकिन दोनों प्रेमी युगल के जिद आगे परिजन नतमस्तक हो गये. रविवार को माधुरी ने कुंदन के घर पर पहुंच कर शादी करने की जिद पर अड़ गयी जिसकी सूचना आसपास में फैल गयी और प्रेमी युगल को देखने सैकड़ों लोग जमा हो गये. इस की सूचना जब चंद्रदीप पुलिस को मिली तो दोनों प्रेमी युगल को थाना में भी शादी करने की बात कही. पुलिस द्वारा इसकी सूचना दोनो पक्षों के परिजनों को दी. लड़की-लड़के के पूरे परिवार थाना पहंुच कर ग्रामीणों के समक्ष चंद्रदीप शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडित सागर पांडेय के लारा प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. अंतरजातीय विवाह की चर्चा अलीगंज बाजार में जोर-शोर से की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें