फोटो :::::::::बहेड़ी . बरुणा पुल से रसियारी पुल तक निर्माणाधीन एसएच 88 के तहत घटिया निर्माण कार्य का खामियाजा निर्माण एजेंसी को आखिरकार भुगतना ही पड़ा. बहेड़ी बाजार में सड़क की खुदाई कर लोकल सेंड एवं स्टोन से फिलअप कर किए गये ढलाई को तोड़ने का काम एजेंसी ने रविवार को शुरु कर दिया. इसको लेेकर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने पथ निर्माण विभाग सहित राज्य निगरानी विभाग को आवेदन देकर जांच की मांग की थी. इस सिलसिले में पिछले महीने पथ प्रमंडल पटना एक के उड़नदस्ता सह कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार झा ने यहां आकर मामले की गहराई से जांच की तथा नमूने को सील बंद कर यहां से ले गये. इसकी जानकारी मिलते ही निर्माण एजेंसी बीएसएस, सी एंड सी ने पहले से ही ढलाई का काम रोक दिया था. शिकायतकर्ता श्री चौधरी ने कहा कि उनके लगाये आरोपों में अभी एक बिन्दु पर ही कार्रवाई हुई है. आशा है कि निर्माण एजेंसी डीपीआर के मानक के अनुसार काम कर निर्धारित समय तक सड़क का निर्माण पूरा कर लेेगी.
घटिया निर्माण को तोड़ निर्माण एजेंसी ने शुरु किया कार्य
फोटो :::::::::बहेड़ी . बरुणा पुल से रसियारी पुल तक निर्माणाधीन एसएच 88 के तहत घटिया निर्माण कार्य का खामियाजा निर्माण एजेंसी को आखिरकार भुगतना ही पड़ा. बहेड़ी बाजार में सड़क की खुदाई कर लोकल सेंड एवं स्टोन से फिलअप कर किए गये ढलाई को तोड़ने का काम एजेंसी ने रविवार को शुरु कर दिया. इसको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement