10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटप का रिजल्ट के बाद निकलेगा मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि(पेंडिंग)

– जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा फार्म निकलने की है उम्मीद संवाददाता, पटनाइंटर और मैट्रिक की परीक्षा का फार्म अब जनवरी में ही भरे जा सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी तक परीक्षा भराने की तिथि नहीं निकाली है. अभी तक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. जब तक रजिस्ट्रेशन का […]

– जनवरी के प्रथम सप्ताह में परीक्षा फार्म निकलने की है उम्मीद संवाददाता, पटनाइंटर और मैट्रिक की परीक्षा का फार्म अब जनवरी में ही भरे जा सकेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अभी तक परीक्षा भराने की तिथि नहीं निकाली है. अभी तक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. जब तक रजिस्ट्रेशन का काम पूरा नहीं हो पायेगा. तब तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित नही की जायेगी. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इंटर के रजिस्ट्रेशन फार्म अभी भी काउंसिल में जमा हो रहे है. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर देने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है. – सेंटप का रिजल्ट आयें फिर निकलेगा परीक्षा फार्म की तिथिबिहार बोर्ड ने सेंटप के रिजल्ट की तिथि समिति के पास जमा करने का अंतिम तिथि दस दिन अधिक कर दिया है. पहले 22 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से बोर्ड के पास आ जाना चाहिए था. लेकिन अब सेंटप के रिजल्ट समिति के पास आने की अंतिम तिथि 7 और 9 जनवरी को तय किया गया है. ऐसे में समिति ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि भी बढ़ा दिया है. बोर्ड सूत्रों के मुताबिक जब तक सेंटप का रिजल्ट बोर्ड के पास उपलब्ध नहीं हो जाता है, तब तक परीक्षा फार्म नहीं भराया जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही परीक्षा फार्म की तिथि निकल सकती है. इस संबंध में समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और सेंटप का कार्य पूरा होने के साथ ही परीक्षा फार्म की तिथि निकाल दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें