कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये गये परिवहन मंत्री मदन मित्रा को रविवार को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में स्वस्थ पाये जाने के बाद मित्रा को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. अलीपुर केंद्रीय संशोधनागार में सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 19 दिसंबर को मित्रा को अस्पताल में भरती कराया गया था. उनकी चिकित्सीय जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड भी गठित किया गया था. विगत शनिवार को अस्पताल के अधिकारियों ने मेडिकल परीक्षण में सब कुछ ठीक पाये जाने के बाद मित्रा को अस्पताल से डिस्चार्ज करने निर्णय लिया. एसएसकेएम के निदेशक प्रदीप मित्रा ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया था कि मेडिकल बोर्ड ने यह महसूस किया कि उन्हें अब और अधिक समय तक के लिए अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है. एक बार औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद जेल के अधिकारी उन्हें वापस ले जायेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि मंत्री के स्वास्थ्य की समीक्षा सात दिनों के बाद की जायेगी. ध्यान रहे कि मदन मित्रा को सीबीआइ ने 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे दो जनवरी तक न्यायिक हिरासत में हैं.
Advertisement
मदन को मिली अस्पताल से छुट्टी
कोलकाता. करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किये गये परिवहन मंत्री मदन मित्रा को रविवार को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में स्वस्थ पाये जाने के बाद मित्रा को रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. अलीपुर केंद्रीय संशोधनागार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement