9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने मुक्ति करायी घिवाही मठ की जमीन

शिवाजीनगर. प्रखंड के घिबाही पंचायत में हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में जिला स्तरीय पुलिस बल के साथ कबीर मठ घिबाही की जमीन से अतिक्र मण को मुक्त कराया गया . साथ ही ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन से अतिक्र मण हटा कर जोत आबाद कराया गया . मिली जानकारी के मुताबिक इस अतिक्र मित जमीन […]

शिवाजीनगर. प्रखंड के घिबाही पंचायत में हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में जिला स्तरीय पुलिस बल के साथ कबीर मठ घिबाही की जमीन से अतिक्र मण को मुक्त कराया गया . साथ ही ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन से अतिक्र मण हटा कर जोत आबाद कराया गया . मिली जानकारी के मुताबिक इस अतिक्र मित जमीन पर वर्षों से मुसहर जाति के लोग घर बना कर रह रहे थे. पहले भी कोर्ट के आदेश पर अतिक्र मण हटाया गया था. दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी अनिल कुमार पंजियार, ओपी प्रभारी शिव राज दास, विनय कुमार, राम प्रसाद सिंह, राम कुमार सिंह, राम मिलान पाठक, भुवनेश्वर लाल सहित 6 दर्जन पुलिस बल मौजूद थे. इधर अतिक्र मणमुक्ति के बाद लोग करेह नदी के बांध पर अपना झुगी झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हो गये हैं. लोगों का कहना था कि हम लोगों को इस गांव से कोसों दूर बसाने की बात कही जा रही है जबकि इस पंचायत में ही हम लोगों का राशन से लेकर पहचान पत्र तक मिल चुका है. स्थल परिवर्तन से उन्हें भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें