10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये जानवर कहेंगे हैप्पी न्यू इयर

बोकारो: जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारो में 14 नये जानवर बोकारो वासी को नये साल की बधाई देंगे. जैविक उद्यान में पांच बारहसिंगा (दो नर- तीन मादा), दो वयस्क तेंदुआ (नर-मादा), चार कोक टेल (दो नर- दो मादा) व दो नील गाय (एक नर एक मादा) व एक क्रिसटेड पोरक्यूपाइन लाये गये हैं. सभी […]

बोकारो: जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारो में 14 नये जानवर बोकारो वासी को नये साल की बधाई देंगे. जैविक उद्यान में पांच बारहसिंगा (दो नर- तीन मादा), दो वयस्क तेंदुआ (नर-मादा), चार कोक टेल (दो नर- दो मादा) व दो नील गाय (एक नर एक मादा) व एक क्रिसटेड पोरक्यूपाइन लाये गये हैं.

सभी जानवर जमशेदपुर स्थित जुबली पार्क से लाये गये हैं. जैविक उद्यान प्रबंधन ने 14 नये जानवर के बदले जुबली पार्क -जमशेदपुर को चार पशु दिये हैं. इनमें एक मादा ईमु, एक नर बोनेट बंदर, एक मादा एमहरेस्ट फिजन्ट व एक सिल्वर फिजन्ट सौंपा गया है. नये जानवरों के आगमन से जहां उद्यान परिवार हर्षित है, वहीं शहरवासी इनको देखने के लिए प्रतिदिन उद्यान पहुंच रहे हैं.

नयी दिल्ली में अगस्त में हुई थी बैठक : उद्यान प्रभारी गौतम चक्रवर्ती ने शनिवार को बताया : जानवरों को जू में लाने के लिए अगस्त में केंद्रीय जू प्राधिकरण-नयी दिल्ली में बैठक हुई थी. जहां प्राधिकरण के मेंबर सचिव बीएस बोनल ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर जानवरों के लेन-देन को मंजूर किया. इसी के तहत उद्यान में 14 नये जानवर जुबली पार्क -जमशेदपुर से लाये गये हैं.

सुरक्षा के लिए तीन शर्त रखी गयी

पशुओं के लेन-देन के पहले प्राधिकरण ने जानवरों की सुरक्षा के लिए तीन शर्त रखी थी. पहला, लेन-देन करने से पहले हर जानवर का जेनेटिक रोग की जांच, दूसरा, स्थानांतरण के लिए वाहन की क्षमता व प्रकार की जांच व तीसरा, नये वातावरण में ढलने के पहले किसी जानवर को सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं लाना.

दो ट्रक पर जानवरों को लाया गया

श्री चक्रवर्ती ने बताया : जू की टीम जानवरों को लाने जमशेदपुर गयी. वहां से दो ट्रक के माध्यम से पशुओं को लाया गया. दिसंबर के पहले सप्ताह में पशुओं को लाया गया. पर वातावरण के अनुकूल नहीं ढल पाने के कारण इन्हें आम लोगों के सामने नहीं लाया गया. इस दौरान इनके खाने-पीने पर विशेष ध्यान दिया गया.

वातावरण में ढलने का समय दिया

जैविक उद्यान में नये जानवरों को पहले सप्ताह तक देखभाल के लिए उचित दवाएं दी गयी. हर घंटे क ा चार्ट बना कर यहां के वातावरण में ढलने का खाका खिंचा गया. यहां के माहौल में घुलने के बाद जानवरों को 25 दिसंबर से जू में आम जनता के लिए रखा गया. अभी भी ख्याल रखा जाता है कि कोई इन जानवरों को तंग न करे.

दो दिन में 25 हजार लोग पहुंचे उद्यान

14 नये जानवर सहित जू में 423 पशु हैं. पिछले दो दिन में लगभग 25,000 लोग जैविक उद्यान आये. सेक्टर 4 एफ स्थित क्रिएटिव स्कूल ने शनिवार को छात्रों का जू का भ्रमण कराया.

रूम हीटर, पलंग, फाइवर सीट..

ठंड को ध्यान में रखते हुए जू प्रशासन ने कई तैयारी की है. जानवरों के हिसाब से उनकी सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. तेंदुआ के आराम घर में लकड़ी का पलंग, रूम हीटर व ठंडी हवा को रोकने के लिए फाइवर सीट की व्यवस्था की गयी है. नील गाय के लिए पुआल रखी गयी है. जानवरों के खाने-पीने का खास ख्याल रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें