17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर बने झारखंड के ”दास”, चार अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में आज एक भव्य समारोह में झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री भाजपा के रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल के चार सहयोगियों सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डा लुईस मरांडी और आज्सू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने शपथ ग्रहण की. हालांकि खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह […]

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में आज एक भव्य समारोह में झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री भाजपा के रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल के चार सहयोगियों सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डा लुईस मरांडी और आज्सू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने शपथ ग्रहण की. हालांकि खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.

राज्यपाल डा सैयद अहमद ने आज यहां बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में आयोजित शानदार समारोह में झारखंड की दसवीं सरकार के मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके चार अन्य मंत्रियों को शपथ दिलायी.

Undefined
रघुवर बने झारखंड के ''दास'', चार अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई 3

दिल्ली में खराब मौसम के चलते विमान के उडान न भर सकने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आदि नहीं पहुंच सके.

फिर भी समारोह में भाजपा के शीर्ष नेता संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एवं अन्य अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पहचान बन गये लाल जैकेट और सफेद पायजामा और कुर्ते में समारोह में पहुंचे नये मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास को जब राज्यपाल ने शपथ दिलाई तो पूरा स्टेडियम उनकी और भाजपा की विजय के नारों से गूंज उठा.

बाद में राज्यपाल ने पूर्व विधानसभाध्यक्ष भाजपा के सीपी सिंह, कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका से पराजित करने वाली भाजपा की डा लुईस मरांडी, वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता नीलकंठ सिंह मुंडा और गठबंधन सहयोगी आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को भी शपथ दिलाई. सभी ने हिंदी में शपथ ली.

आज के शपथ ग्रहण में भाजपा ने गठबंधन सहयोगी आजसू को एक मंत्रिपद देकर संतुष्ट करने की कोशिश की है और साथ ही जहां रांची के लोकप्रिय नेता सीपी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है ,वहीं लुईस मरांडी को साथ लेकर आदिवासी ईसाई समुदाय को और वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नजदीकी नीलकंठ सिंह मुंडा को शामिल कर आदिवासी जन समुदाय और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है.

शेष सात मंत्रियों को शपथ बाद में दिलाई जाएगी.

Undefined
रघुवर बने झारखंड के ''दास'', चार अन्य मंत्रियों ने भी ली शपथ, मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई 4

इस बीच कैबिनेट सचिव एन एन पांडेय ने बताया कि आज शाम चार बजे सचिवालय में राज्य के नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक भी बुलायी गयी है.

शपथ समारोह से LIVE
11.30 AMसमारोह समापन की औपचारिक घोषणा की गयी.
11.27 AMआजसू विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी औरभाजपा कीलूईस मरांडी ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.

11.25 AMनीलकंठ मुंडा, सीपी सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

11.20 AMरघुवर दास ने झारखंड के 10वें मुख्यमंत्रीके रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
11.00 AMराज्यपाल सैय्यद अहमद समारोह स्थल पर पहुंचे.
11.00 AMरघुवर दास मंच पर पहुंचे. हेमंत सोरेन से गले मिले. हेमंत ने बुके देकर उन्हें बधाई दी.

10.55 AMहेमंत सोरेन समारोह स्थल पहुंचे.बाबूलाल मरांडी भी समारोह में मौजूद हैं पर वे मीडिया गैलरी में बैठे हुए हैं.

10.50 AMरघुवर दास शपथ ग्रहण के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी देर में पहुंचेंगे शपथ ग्रहण समारोह स्थल
10.25 AM
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमण सिंह रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड ने जो सपना देखा था उसको पूरा करने का अवसर अब आ गया है. हम दोनों पडोसी राज्य हैं दोनों का जन्म एक साथ हुआ है.

10.20 AM नरेंद्र मोदी व अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाएंगे. दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण विमान उडान नहीं भर पाया. उनके साथ आने वाले अन्य केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ समारोह में नहीं आ पाएंगे.

10.15 AM रांची एयरपोर्ट पर देवेंद्र फडनवीस ने कहा मजबूत सरकार बनने से झारखंड का विकास होगा.

10.12 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समापन समारोह में नहीं आ पाये लेकिन उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी.उन्होंने कहा, ‘‘ मैं रघुवर दास को झारखंड के मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर बधाई देता हूं और अपनी ओर से हार्दिक शुभाकमनाएं देता हूं.

’’

10.10 AM इस बीच बडी खबर आ रही है कि शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री का विमान दिल्ली से उडान नहीं भर पाया है. हालांकि अभी ऐसी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

10.05 AMनीतिन गडकरी, वैंकेया नायडू व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीसरांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.

10.03 AMसमारोह स्थल पहुंचने से पहले रघुवर दास मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया.

10.00 AM रांची के बिरसा स्टेडियम में शपथ समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मेहमानों का आना शुरु हो गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

रांची: रघुवर दास झारखंड के 10 वें मुख्यमंत्री के रूप में अब से थोडी देर बाद शपथ लेंगे. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद उनके साथ चार और मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. पहले चरण में भाजपा के तीन सीपी सिंह, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा और आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री पद की शपथ लेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 10.55 बजे रांची पहुंच रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रविवार सुबह 9.15 बजे दिल्ली से रवाना होंगे. 10.55 बजे रांची पहुचेंगे. रांची एयरपोर्ट से 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोरहाबादी स्थित समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. यहां 12.15 बजे तक रहेंगे. दिन के 12.55 बजे वापस दिल्ली लौट जायेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, राम विलास पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, राजीव प्रताप रूढ़ी, राधा मोहन सिंह, राम कृपाल यादव, नरेंद्र तोमर, जेपी नड्डा, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, सौदान सिंह, रामलाल, राम शंकर कथेरिया, बाल किशन, भूपेंद्र यादव, प्रभात झा, विनय माहेश्वरी, दिनेश शर्मा, सरोज पांडेय, मीनाक्षी लेखी, संबित पात्र, पूनम महाजन, अनिल जैन, सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, नागेंद्र समेत अन्य.
इससे पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार सुबह 9.40 बजे दिल्ली गये थे. वहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया. राज्य में सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया. संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी मंथन किया.

मंत्री पद के लिए कई नामों पर विचार-विमर्श किये गये. रघुवर दास के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी थे. अमित शाह से मुलाकात के बाद रघुवर दास ने कहा : पार्टी अध्यक्ष के साथ मैंने सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श किया. पार्टी के निर्देशों के अनुरूप काम करूंगा. देर शाम 7.40 बजे रघुवर रांची लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें