रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में आज एक भव्य समारोह में झारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री भाजपा के रघुवर दास एवं उनके मंत्रिमंडल के चार सहयोगियों सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, डा लुईस मरांडी और आज्सू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने शपथ ग्रहण की. हालांकि खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.
राज्यपाल डा सैयद अहमद ने आज यहां बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में आयोजित शानदार समारोह में झारखंड की दसवीं सरकार के मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके चार अन्य मंत्रियों को शपथ दिलायी.
दिल्ली में खराब मौसम के चलते विमान के उडान न भर सकने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, शीर्ष भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आदि नहीं पहुंच सके.
फिर भी समारोह में भाजपा के शीर्ष नेता संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव एवं अन्य अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पहचान बन गये लाल जैकेट और सफेद पायजामा और कुर्ते में समारोह में पहुंचे नये मनोनीत मुख्यमंत्री रघुवर दास को जब राज्यपाल ने शपथ दिलाई तो पूरा स्टेडियम उनकी और भाजपा की विजय के नारों से गूंज उठा.
बाद में राज्यपाल ने पूर्व विधानसभाध्यक्ष भाजपा के सीपी सिंह, कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका से पराजित करने वाली भाजपा की डा लुईस मरांडी, वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता नीलकंठ सिंह मुंडा और गठबंधन सहयोगी आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को भी शपथ दिलाई. सभी ने हिंदी में शपथ ली.
आज के शपथ ग्रहण में भाजपा ने गठबंधन सहयोगी आजसू को एक मंत्रिपद देकर संतुष्ट करने की कोशिश की है और साथ ही जहां रांची के लोकप्रिय नेता सीपी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है ,वहीं लुईस मरांडी को साथ लेकर आदिवासी ईसाई समुदाय को और वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नजदीकी नीलकंठ सिंह मुंडा को शामिल कर आदिवासी जन समुदाय और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है.
शेष सात मंत्रियों को शपथ बाद में दिलाई जाएगी.
इस बीच कैबिनेट सचिव एन एन पांडेय ने बताया कि आज शाम चार बजे सचिवालय में राज्य के नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक भी बुलायी गयी है.
11.25 AMनीलकंठ मुंडा, सीपी सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
10.55 AMहेमंत सोरेन समारोह स्थल पहुंचे.बाबूलाल मरांडी भी समारोह में मौजूद हैं पर वे मीडिया गैलरी में बैठे हुए हैं.
10.25 AM छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमण सिंह रांची एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड ने जो सपना देखा था उसको पूरा करने का अवसर अब आ गया है. हम दोनों पडोसी राज्य हैं दोनों का जन्म एक साथ हुआ है.
10.20 AM नरेंद्र मोदी व अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाएंगे. दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण विमान उडान नहीं भर पाया. उनके साथ आने वाले अन्य केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ समारोह में नहीं आ पाएंगे.
10.15 AM रांची एयरपोर्ट पर देवेंद्र फडनवीस ने कहा मजबूत सरकार बनने से झारखंड का विकास होगा.
10.12 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समापन समारोह में नहीं आ पाये लेकिन उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी.उन्होंने कहा, ‘‘ मैं रघुवर दास को झारखंड के मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर बधाई देता हूं और अपनी ओर से हार्दिक शुभाकमनाएं देता हूं.
I would like to congratulate Shri Raghubar Das on taking over as Jharkhand CM & convey my best wishes to him.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2014
’’
10.05 AMनीतिन गडकरी, वैंकेया नायडू व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीसरांची एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
10.03 AMसमारोह स्थल पहुंचने से पहले रघुवर दास मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान से आशीर्वाद लिया.
10.00 AM रांची के बिरसा स्टेडियम में शपथ समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मेहमानों का आना शुरु हो गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
रांची: रघुवर दास झारखंड के 10 वें मुख्यमंत्री के रूप में अब से थोडी देर बाद शपथ लेंगे. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद उनके साथ चार और मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे. पहले चरण में भाजपा के तीन सीपी सिंह, लुईस मरांडी, नीलकंठ सिंह मुंडा और आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
मंत्री पद के लिए कई नामों पर विचार-विमर्श किये गये. रघुवर दास के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी थे. अमित शाह से मुलाकात के बाद रघुवर दास ने कहा : पार्टी अध्यक्ष के साथ मैंने सरकार गठन को लेकर विचार-विमर्श किया. पार्टी के निर्देशों के अनुरूप काम करूंगा. देर शाम 7.40 बजे रघुवर रांची लौट गये.