9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादी के बंद को लेकर रेल पुलिस चौकस

जमालपुर: भाकपा माओवादियों के बिहार-झारखंड बंद के आह्वान को देखते हुए जमालपुर जिला रेल पुलिस चौकस रही. रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद शनिवार को माओवादियों के बंद को लेकर सक्रिय दिखे. उन्होंने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर बताया कि माओवादियों द्वारा बिहार-झारखंड बंद को लेकर जमालपुर रेल पुलिस जिला में भी विशेष चौकसी बरतने का आदेश […]

जमालपुर: भाकपा माओवादियों के बिहार-झारखंड बंद के आह्वान को देखते हुए जमालपुर जिला रेल पुलिस चौकस रही. रेल पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद शनिवार को माओवादियों के बंद को लेकर सक्रिय दिखे.

उन्होंने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर बताया कि माओवादियों द्वारा बिहार-झारखंड बंद को लेकर जमालपुर रेल पुलिस जिला में भी विशेष चौकसी बरतने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी रेल थानों को अलर्ट घोषित किया गया है.

थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र में रेल यात्रियों एवं ट्रेनों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने को कहा गया है. रेल पटरियों की निगरानी पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही जिले के तमाम रेल खंडों पर पुलिस गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया गया है. ट्रेनों के साथ चलने वाले स्कॉट पार्टी को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. उल्लेखनीय है कि झारखंड के चाइबासा पुलिस द्वारा बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य संजय गंझू की गिरफ्तारी प्रकरण के विरोध में भाकपा माओवादियों ने 27 दिसंबर को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें