सीवान . जांच में जाली प्रमाणपत्र देनेवाली 68 एएनएम को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी ने डीएम के आदेश पर सेवामुक्त करने का आदेश दे दिया है.
सीएस के आदेश के बाद सभी एएनएम पर स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया एक-दो दिनों में शुरू हो जायेगी. वहीं करीब 35 एएनएम का प्रमाणपत्र अस्पष्ट होने के कारण उनके मूल प्रमाणपत्रों को भी पुन: निबंधक बिहार परिचारिका परिषद में भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है.
स्वास्थ्य सचिव के आदेश पर विभाग ने सितंबर में 2007 से लेकर 2009 तक नियोजित एएनएम के करीब 343 प्रमाणपत्रों की छाया प्रति बीएनआरसी को भेजी थी. करीब 20 दिनों पूर्व ही जांच रिपोर्ट बीएनआरसी से सिविल सर्जन कार्यालय को मिली थी. पहले तो मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात जब मीडिया में आ गयी, तो कार्रवाई शुरू हुई. जांच में 68 एएनएम के प्रमाणपत्र जाली व करीब 35 के अस्पष्ट हैं.