17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास में सामने आया फर्जीवाड़ा का मामला

बिरौल . इंदिरा आवास लाभ लेने में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला सोनपुर पघारी और उछटी पंचायत का है. पूर्व प्रमुख चलितर राम ने यह आरोप लगाया है. आरोप को सुन बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल सन्न रह गये और इसकी जांच तुरंत करवाने का आदेश जारी कर दिया. इधर आरोप मे […]

बिरौल . इंदिरा आवास लाभ लेने में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला सोनपुर पघारी और उछटी पंचायत का है. पूर्व प्रमुख चलितर राम ने यह आरोप लगाया है. आरोप को सुन बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल सन्न रह गये और इसकी जांच तुरंत करवाने का आदेश जारी कर दिया. इधर आरोप मे पूर्व प्रमुख श्री राम ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले का तार सहरसा जिला से भी जुड़ा हुआ है. एक ही पति पत्नी तीन जगहों से इंदिरा आवास का लाभ ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे सार्वजनिक रुप से उस व्यक्ति का नाम खुलासा नहीं कर सकते. वे दबंग किस्म के हैं, इसलिए सीधे बीडीओ को उन्होंने इसकी पूरी जानकारी दी है. बीडीओ ने बताया कि जांच का आदेश दे दिया गया है. प्रमुख श्री राम सिर्फ इतना बताया कि सहरसा के मैहसी में इंदिरा आवास का लाभ लिया. उसके बाद वह ससुराल उछठी में लाभ ले ली. वही उसकी पत्नी अपने जीजा की पत्नी बन सोनपुरी पघारी में लाभ ले चुकी है. पूर्व प्रमुख ने बताया कि जिस लाभुक की पत्नी बनकर लाभ ले चुका है उस लाभुक की पत्नी किसी बीमारी की वजह से मर चुकी है. इसका जब नीचले स्तर से जांच होगी तो ऐसा मामला और भी सामने आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें