खोदाबंदपुर: प्रखंड क्षेत्र में संचालित परियोजना बालिका +2 विद्यालय मेघौल के प्रांगण में पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया गया. इसी के साथ नवम व दसवीं वर्ग के सामान्य वर्ग के छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र के हाथ से राशि प्रदान कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुधा कुमारी, शिक्षिका नीलम कुमारी, आभा कुमारी, शिक्षक मुकेश कुमार, मो इन्तसार सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं.