27बीएचयू-12-बैठक में उपस्थित लोग. छह जनवरी से होने वाले हड़ताल पर चर्चा.उरीमारी. एनसीओइए सीटू बिरसा शाखा परियोजना की बैठक उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय में अशोक वशिष्ट की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मिनट का शोक प्रस्ताव रखा गया. बैठक में जोनल सचिव पीडी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मौके पर छह जनवरी से 10 जनवरी के बीच संयुक्त ट्रेड यूनियनों के द्वारा हड़ताल को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि एनसीओइए के सदस्य बरका-सयाल क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़ कर हड़ताल को सफल बनाने का काम करेंगे. जोनल सचिव ने कहा कि रेस्क्यू स्टेशन रामगढ़ में 28 दिसंबर को संयुक्त ट्रेड यूनियन के कन्वेंशन में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सिविल विभाग द्वारा कामगारों का काम कराने में दिलचस्पी नहीं ली जा रहा है. अगर 15 जनवरी तक दिये गये आवेदन पर कार्रवाई नहीं किया गया, तो यूनियन संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगा. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सचिव आरएन सिंह, सुरेंद्र यादव, योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार, धर्मराज गिरी, परीक्षा सिंह, रामविनय सिंह, धीरेन बाउरी, रवींद्र विश्वकर्मा, प्रहलाद रविदास, विश्वनाथ शर्मा, अरविंद कुमार, रेवा साव, शौकत अली, जफर इमाम, क्षेत्रीय सचिव एमपी वर्मा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
..उरीमारी में बिरसा शाखा एनसीओइए की बैठक
27बीएचयू-12-बैठक में उपस्थित लोग. छह जनवरी से होने वाले हड़ताल पर चर्चा.उरीमारी. एनसीओइए सीटू बिरसा शाखा परियोजना की बैठक उरीमारी स्थित यूनियन कार्यालय में अशोक वशिष्ट की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मिनट का शोक प्रस्ताव रखा गया. बैठक में जोनल सचिव पीडी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मौके पर छह जनवरी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement