नयी दिल्ली : इस वर्ष लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में हार को लेकर आत्ममंथन का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस कल अपना 130वां स्थापना दिवस मनाएगी.
Advertisement
कांग्रेस का 130वां स्थापना दिवस कल
नयी दिल्ली : इस वर्ष लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में हार को लेकर आत्ममंथन का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस कल अपना 130वां स्थापना दिवस मनाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रीय राजधानी स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर समारोह की अध्यक्षता करेंगी जहां वह पार्टी का झंडा […]
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रीय राजधानी स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर समारोह की अध्यक्षता करेंगी जहां वह पार्टी का झंडा फहराएंगी.संक्षिप्त समारोह की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ और समापन राष्ट्रगान से होने की संभावना है. इस समारोह में पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस का महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनावों में भी खराब प्रदर्शन रहा. कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी को पूर्णकालिक पार्टी के अध्यक्ष की भूमिका निभानी चाहिए. पार्टी नेताओं के इस तरह के बयान से कयास लगाये जा रहा हैं कि कांग्रेस बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement