अलगली में धान के सैकड़ों बोझे राख रफीगंज (औरंगाबाद) शुक्रवार की रात रफीगंज प्रखंड के बलिगांव व दुगुल पंचायत के पड़रिया गांव में अगलगी में लाखों की फसल जल कर राख हो गयी. बलिगांव गांव में धनंजय कुमार व सुरेश प्रसाद के खलिहान में रखे एक-एक हजार धान के बोझा जल कर राख हो गया. इसके पीछे आपराधिक साजिश बताया जा रहा है. दोनों व्यक्ति द्वारा रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया है. शनिवार की सुबह राजस्व कर्मचारी राम कुबेर सिंह व रफीगंज थाना के एसआइ रामस्वरूप राम ने घटनास्थल की जांच की. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई होगी. दूसरी घटना दुगुल पंचायत के पड़रिया गांव में घटी. यहां बलिराम यादव के खलिहान में रखे तीन सौ बोझा धान जल कर राख हो गया. दुगुल गांव के ही बैजनाथ पाठक के घर में ही आग लगने की सूचना है. इसमें अनाज, कपड़े सहित एक लाख रुपये से अधिक के सामान जल गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है.
Advertisement
(फोटो नंबर-16,17) परिचय-अगलगी जले धान,जांच करते पदाधिकारी
अलगली में धान के सैकड़ों बोझे राख रफीगंज (औरंगाबाद) शुक्रवार की रात रफीगंज प्रखंड के बलिगांव व दुगुल पंचायत के पड़रिया गांव में अगलगी में लाखों की फसल जल कर राख हो गयी. बलिगांव गांव में धनंजय कुमार व सुरेश प्रसाद के खलिहान में रखे एक-एक हजार धान के बोझा जल कर राख हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement