सरायकेला: भाजपा गंठबंधन द्वारा रघुवर दास को सीएम चुने जाने व अर्जुन मुंडा को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जनकल्याण मंच ने हर्ष प्रकट करते हुए लड्डू वितरित किया.
मंच के अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम बनाये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि श्री दास व मुंडा के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर होगा. मौके पर मधुसूदन महापात्र,सूर्य कुमार सतपथी,हरमोहन दास ,कार्तिक परिच्छा के अलावे कई उपस्थित थे.