कामडारा: नेहरू युवा केंद्र गुमला व सृष्टि महिला मंडल नवाटोली के तत्वावधान में जागरूकता व शिक्षण कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसका उदघाटन प्रमुख सनातन तोपनो ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. कार्यशाला में उपस्थित कल्याणकारी मानव विकास संस्थान के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि भौगोलिक वातावरण के अनुसार व्यवसाय का चयन कर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती है. श्री चौबे ने महिलाओं को महिला मंडल का गठन कर सरकारी लाभ लेने की अपील की. इसके अलावा स्वास्थ्य व रोजगार, महिला सशक्तीकरण के संबंध में जानकारी दी. मौके पर चैतू सिंह, शक्ति पासवान, संदीप नाग, बिहारी बोदरा, विपुल मिश्रा, शिवकुमार, सत्य प्रकाश, बबीता देवी, राधा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.