दूरदराज से आये ग्रामीण बिना पंजीकरण कराये लौट रहे हैंएक दिन के भीतर फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा : पंकज प्रतिनिधि, चंदवाआधार पंजीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि दूरदराज से आये ग्रामीणों को बिना पंजीकरण कराये ही लौटना पड़ रहा है. पहले बिजली की कमी बता कर, तो अब फार्म नहीं है कह कर लोगों को वापस कर दिया जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर संचालक (विकल्प मल्डी मीडिया) धर्मेंद्र भारती ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से फार्म के लिए फोन कर रहा हूं. बावजूद सही जवाब नहीं मिल पा रहा है. यहां प्रतिदिन लातेहार, महुआडांड़ व चंदवा प्रखंड के सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनवाने आ रहे हैं, लेकिन फार्म के अभाव में पंजीकरण नहीं हो पा रहा है. प्रतिदिन फार्म भेजने की बात कही जाती है. वहीं जब लातेहार एकाउंटेंट (विकल्प मल्टी मीडिया) सोपन नायक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. रांची के अकाउंटेंट पंकज कुमार ने कहा कि एक दिन के भीतर फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा. मालूम हो कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खुलवाने में आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है. इसे लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आधार पंजीकरण को लेकर भीड़ बड़ी है.
BREAKING NEWS
फार्म का अभाव, नहीं बन पा रहा आधार
दूरदराज से आये ग्रामीण बिना पंजीकरण कराये लौट रहे हैंएक दिन के भीतर फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा : पंकज प्रतिनिधि, चंदवाआधार पंजीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि दूरदराज से आये ग्रामीणों को बिना पंजीकरण कराये ही लौटना पड़ रहा है. पहले बिजली की कमी बता कर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement