17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा रेल पुल चार माह में होगा पूरा : जीएम

मुंगेर : मुंगेर में निर्माणाधीन गंगा रेल सह सड़क पुल निर्माण का कार्य अगले चार माह में पूर्ण हो जायेगा. पुल का स्टील सुपर स्ट्रर कार्य पूर्ण हो चुका है. ये बातें पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने शुक्रवार को गंगा पुल के गर्डर इरेक्शन कार्य के समापन कार्य का उद्घाटन करते हुए कही. […]

मुंगेर : मुंगेर में निर्माणाधीन गंगा रेल सह सड़क पुल निर्माण का कार्य अगले चार माह में पूर्ण हो जायेगा. पुल का स्टील सुपर स्ट्रर कार्य पूर्ण हो चुका है. ये बातें पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने शुक्रवार को गंगा पुल के गर्डर इरेक्शन कार्य के समापन कार्य का उद्घाटन करते हुए कही.
बेहतरीन तरीके से हुआ पुल का निर्माण : महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन पुल के स्टील वर्क के पूर्ण होने के बाद ट्रॉली से पुल का निरीक्षण किया और उसके एलीमेंट की भी जांच की.
बेगूसराय के रास्ते वे गंगा पुल पर पहुंचे और फिर वहां से पुल पर रेलवे के ट्रॉली से यात्र करते हुए मुंगेर आये. जहां पर उन्होंने गर्डर इरेक्शन कार्य के पूर्ण होने पर उसका उदघाटन भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है. पूर्व मध्य रेलवे ने बेहतरीन तरीके से इस पुल का निर्माण किया है. एप्रोच रोड व रेल लाइन बिछते ही पुल आवागमन के लिए चालू हो जायेगा. उन्होंने पुल के सपुर स्ट्रर के कार्य को बेहतरीन बताया. मौके पर पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एलएम झा एवं बीबीजे लिमिटेड कोलकाता के एसएम ब्रिग बीडी पांडेय सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें