21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू, कठुआ में पाक ने दो बार तोड़ा सीजफायर

एजेंसियां, जम्मूजम्मू और कठुआ जिलों में भारत-पाक सीमा के निकट पाकिस्तानी सेनाओं ने दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिस पर बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की. पिछले चार दिनों मंे सीजफायर तोड़ने की यह चौथी घटना है. पुलिस ने बताया कि ‘जम्मू जिले के अरनिया सब सेक्टर में एलओसी पर विक्रमन चौकी पर […]

एजेंसियां, जम्मूजम्मू और कठुआ जिलों में भारत-पाक सीमा के निकट पाकिस्तानी सेनाओं ने दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिस पर बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की. पिछले चार दिनों मंे सीजफायर तोड़ने की यह चौथी घटना है. पुलिस ने बताया कि ‘जम्मू जिले के अरनिया सब सेक्टर में एलओसी पर विक्रमन चौकी पर शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की. गोलीबारी रात में लगभग डेढ़ बजे तक चली. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. संघर्ष विराम की एक अन्य घटना में, पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार रात कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में जबोवाल चौकी पर गोलीबारी की. इसमें किसी के मरने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. पांच महीने से जारी संघर्षविराम का उल्लंघनपाकिस्तानी सैनिकों ने पूरे अगस्त और अक्तूबर में लगभग 15 दिन तक वे सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाते रहे, जिसमें 11 लोग मारे गये. 100 से ज्यादा घायल हो गये. 32,000 से अधिक लोग विस्थापित होकर दर बदर भटक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें